दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मैंगलोर से दिशा अमृत फ्रांस नेशनल डे परेड में हिस्सा लेंगी

भारतीय नौसेना की लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत फ्रांस नेशनल डे परेड में हिस्सा लेंगी. इससे पहले उन्होंने भारत के गणतंत्र दिवस परेड में नौसेना दल का नेतृत्व किया था. पढ़ें पूरी खबर...

France National Day parade
भारतीय नौसेना की लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत

By

Published : Jul 12, 2023, 8:15 AM IST

भारतीय वायु सेना की टुकड़ी ने पेरिस में किया परेड का अभ्यास

मैंगलोर:भारत के गणतंत्र दिवस परेड में नौसेना दल का नेतृत्व कर देश को गौरवान्वित करने वाली मैंगलोर की लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत इस बार फ्रांस के पेरिस में बैस्टिल डे परेड में हिस्सा लेंगी. बैस्टिल डे परेड (फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस) 14 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे. खास बात यह है कि इसमें भारतीय नौसेना, थल सेना और वायु सेना समेत तीन इकाइयां हिस्सा लेंगी.

14 जून को होने वाली बैस्टिल डे परेड में भाग लेने के लिए चार नौसैनिक अधिकारियों और 64 नाविकों की एक टीम पहले ही पेरिस पहुंच चुकी है. दिशा अमृत इन चार अधिकारियों में से एक हैं. नौसेना दल का नेतृत्व कमांडर व्रत बघेल, लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत और लेफ्टिनेंट कमांडर रजत त्रिपाठी करेंगे. लेफ्टिनेंट कमांडर जितिन ललिता धर्मराज दल का प्रतिनिधित्व करेंगे. गौरतलब है कि इसी दिन न सिर्फ फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस, बल्कि भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ भी मनाई जायेगी.

दिशा मैंगलोर के बोलुरु तिलक नगर में रहने वाले अमृत कुमार और लीला अमृत की बेटी हैं. दिशा अमृत बचपन में नौसेना अधिकारी बनने का सपना देखती थीं. उन्होंने अलॉयसियस इंस्टीट्यूट, केनरा, मैंगलोर से पढ़ाई की. बीएमएस इंस्टीट्यूट, बैंगलोर में बीई कंप्यूटर साइंस का अध्ययन किया और अपनी इच्छा से नौसेना में शामिल हुई. वह 2016 में नौसेना में शामिल हुईं और वर्तमान में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं, जबकि उनके पति राहुल भारतीय सेना में जनरल हैं.

भारतीय वायु सेना की टुकड़ी ने किया अभ्यास : शुक्रवार को पेरिस में बैस्टिल डे परेड में मार्च करने वाली भारतीय वायु सेना की टुकड़ी फ्रांस की राजधानी में पहुंचने के बाद कड़ा अभ्यास कर रही है. भारतीय वायु सेना की महिला हेलीकॉप्टर पायलट स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी परेड में मार्चिंग दल का नेतृत्व करेंगी. इस अवसर पर भारतीय वायुसेना के चार राफेल लड़ाकू विमान भी फ्रांसीसी जेट विमानों के साथ चैंप्स एलिसीज़ के ऊपर फ्लाईपास्ट में हिस्सा लेंगे. अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों की 269 सदस्यीय त्रि-सेवा टुकड़ी पेरिस पहुंच गई है.

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय अभ्यास :यह वर्ष भारत-फ्रांस महत्वपूर्ण साझेदारी की एक चौथाई सदी का प्रतीक है. समुद्री रक्षा क्षेत्र सहित नौसैनिक क्षेत्र में दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध हैं. नौसेना शक्ति के सभी आयामों को शामिल करते हुए एक मजबूत अभ्यास बन जाएगा. परेड भारत और फ्रांस के बीच बढ़ते रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों को दर्शाएगी. दिशा अमृत के पिता अमृत कुमार बोलुरु ने कहा कि दिशा का बचपन से ही नौसेना अधिकारी बनने का सपना था. हमें गर्व है कि उसने यह लक्ष्य हासिल किया है. वह और अधिक हासिल करने के लिए उत्सुक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details