वसुंधरा राजे ने जेपी नड्डा से की मुलाकात नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद अगले मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में मंथन का दौर जारी है. पार्टी शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर पिछले चार दिन से राजस्थान के सीएम को लेकर बैठकों का दौर जारी है, लेकिन अभी तक निर्णय नहीं हो सका है. इस बीच गुरुवार रात में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की.
दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात हुई. हालांकि, मुलाकात के मुद्दों को लेकर अभी तक कुछ सामने नहीं आया है. वहीं, भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी दिल्ली का रुख कर चुके हैं.
पढ़ें:संसद की सदस्यता से बालकनाथ ने दिया इस्तीफा, अटकलों का बाजार गर्म
नड्डा से डेढ़ घंटे तक हुई मुलाकातःराजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर जारी रस्साकशी के बीच वसुंधरा राजे रात में पुत्र दुष्यंत सिंह के साथ नड्डा के आवास पर पहुंची थी. बताया जा रहा है कि राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर जारी सियासी हलचल के बीच यह मुलाकात एक राजनीतिक संदेश दे रही है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक के दौरान वसुंधरा राजे और नड्डा की मुलाकात हुई थी, जहां राजे ने बीजेपी अध्यक्ष से मिलने के लिए समय मांगा था. इसके बाद आज रात में यह बैठक हुई है.
पढ़ें: सांसद दुष्यंत सिंह के बचाव में आए कंवर लाल मीणा, हेमराज के आरोपों को बताया सियासी षड्यंत्र
अरुण सिंह व जोशी दिल्ली रवानाः वहीं, सियासी हलचल के बीच भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी दिल्ली का रुख कर चुके हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक दोनों नेता जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. दोनों की गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात प्रस्तावित है. बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री की रेस में वसुंधरा राजे के साथ ही दीया कुमारी, बालकनाथ, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, ओम माथुर, सीपी जोशी समेत कई नेताओं के नाम चर्चा में हैं. पार्टी शीर्ष नेतृत्व पिछले चार दिन से कई दौर की बैठक कर चुका है, लेकिन अभी तक सीएम को लेकर निर्णय फाइनल नहीं हो सका है.