देहरादून:बीते रोज उत्तराखंड में सीबीआई को लेकर दो खबरें खूब चलीं. एक मामला भाजपा के विधायक द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के श्रम विभाग में हुई तमाम अनियमितताओं पर सीबीआई जांच को लेकर था. दूसरा मामला पूर्व में एनएच घोटाले में शामिल अधिकारी के ठिकानों पर हुई सीबीआई की रेड को लेकर था.
हरक और यशपाल का क्या होगा? : इन दोनों मामलों के तार कहीं ना कहीं से हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य से जुड़ते हैं. वहीं हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य सत्ता के वही दो बड़े चेहरे हैं जो कि अब तक की सरकारों में सत्तासीन रहे हैं. दोनों चुनाव से ठीक पहले पाला पलटकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. लेकिन अब सत्ता से भी बेदखल हो गए हैं. ऐसे में कांग्रेस सवाल पूछ रही है कि क्यों आखिर जांच एजेंसियों के तार भाजपा से कांग्रेस में आए नेताओं की ओर मुड़ रहे हैं.
कांग्रेस ने लगाया जांच एजेंसियों के इस्तेमाल का आरोप: कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि जब तक यह नेता भाजपा में थे तो यह पाक साफ थे. अब जैसे ही यह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए हैं, तो इन पर सीबीआई, ईडी समेत जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करते हुए बीजेपी शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है.
BJP ने लगाए संगीन आरोप: वहीं भाजपा की बात करें तो भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और बाजपुर से भाजपा के प्रत्याशी रहे राजेश कुमार का कहना है कि एनएच 74 मामला प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है. इसमें उस समय के सफेदपोश नेता पूरी तरह से शामिल थे. भाजपा प्रवक्ता ने तो यहां तक कहा कि उस समय सरकार में रहे कैबिनेट मंत्री जो कि राजस्व विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जरूर उनकी शह पर इस घोटाले को अंजाम दिया गया है. आज तक न जाने कितने किसान अपनी जमीन के मुआवजे को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.
मुख्यमंत्री धामी ने क्या कहा? : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस के आरोपों को दरकिनार करते हुए कहा कि सरकार पहले भी भाजपा की थी. आज भी भाजपा की है. अगर पूर्वाग्रह की बात होती तो पहले से कार्रवाई की जाती. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसी भी तरह के पूर्वाग्रह में नहीं है. लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी. जिसने गलती की है, उसे उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.