दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में आपदा प्रबंधन अनिवार्य रूप से पाठ्यक्रम में शामिल - Disaster Management to be taught

ओडिशा के कॉलेजों में आपदा प्रबंधन पर एक पाठ्यक्रम को अनिवार्य रूप से शामिल किया गया है.

ओडिशा
ओडिशा

By

Published : Jul 24, 2021, 10:37 AM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा में कॉलेजों में प्रथम वर्ष के दौरान आपदा प्रबंधन पर एक पाठ्यक्रम को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री अरुण साहू ने इसकी जानकारी दी.

ओडिशा सरकार ने 29 मई को उच्चतर माध्यमिक स्कूलों और कॉलेजों के पाठ्यक्रम में आपदा और महामारी प्रबंधन को शामिल करने का फैसला लिया था जिसके बाद यह कदम उठाया गया है.

उच्च शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि ओडिशा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद ने इस साल से कला, विज्ञान और वाणिज्य के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए पर्यावरणीय अध्ययन और आपदा प्रबंधन का नया पाठ्यक्रम अनिवार्य विषय के तौर पर तैयार किया है. साहू ने कहा कि 29 मई को मंत्रिमंडल के फैसले और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देशों के अनुसार यह पाठ्यक्रम तैयार किया गया है.

इसे भी पढ़े :ओडिशा में स्कूल, कॉलेज पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा आपदा, महामारी प्रबंधन

मंत्रिमंडल ने कहा था कि राज्य में हर किसी को आपदाओं जैसे कि बार-बार आने वाले चक्रवात और साथ ही कोरोना वायरस महामारी से पैदा होने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार होना चाहिए.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details