दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने पकड़ा 42 करोड़ का 85 किलो गोल्ड - 42 करोड़ कीमत का सोना बरामद

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने कई भारतीय और विदेशी नागरिकों को पकड़ा है. ये लोग सोने की तस्करी में लिप्त थे. इनके पास से 42 करोड़ रुपये की कीमत का गोल्ड बरामद किया गया है.

डायरेक्टरेट
डायरेक्टरेट

By

Published : Nov 20, 2021, 10:33 PM IST

नई दिल्लीःडायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने एक खुफिया ऑपरेशन कोड-नाम 'मोल्टेन मेटल' के तहत कई भारतीय और विदेशी (चीनी, ताइवानी और दक्षिण-कोरियाई) नागरिकों को पकड़ा है, जो एयर कार्गो का उपयोग करके हांगकांग से भारत में सोने की तस्करी में लिप्त थे.

खुफिया सूत्रों ने डीआरआई को बताया कि मशीनरी के पुर्जों के रूप में तस्करी किए गए सोने को स्थानीय बाजार में बेचने से पहले पिघला कर बार और सिलेंडर के आकार में ढाला जाता है. उक्त खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स में आयात एक खेप की जांच की.

जांच के दौरान खेप में ट्रांसफॉर्मर के साथ लगे इलेक्ट्रोप्लेटिंग मशीन पाए गए. ट्रांसफॉर्मर के 'ईआई' लैमिनेट्स सोने के निकले, जिसकी पहचान छिपाने के लिए निकिल प्लेटिंग की गयी थी. आयात किये गए 80 इलेक्ट्रोप्लेटिंग मशीनों में से प्रत्येक से लगभग एक किलो सोना बरामद किया गया.

इससे पहले इसी तरह तस्करी कर लाए गए सोने का पता लगाते हुए दिल्ली के एक ज्वेलर तक पहुंच कर उससे 5 किलो 409 ग्राम फॉरेन ओरिजिन का गोल्ड बरामद किया गया.

बरामद गोल्ड का कुल वजन 85 किलो 535 किलोग्राम है और इसकी कीमत लगभग 42 करोड़ रुपये बताई जा रही है. तस्करी गतिविधियों में शामिल चार विदेशी नागरिकों से आगे की पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details