दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को मिली वाई कैटेगिरी सुरक्षा, भड़के लोग - विवेक अग्निहोत्री को मिली वाई कैटेगिरी सुरक्षा

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है. इस बात की जानकारी विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए दी है.

Film director Vivek Agnihotri
फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री

By

Published : Dec 25, 2022, 5:48 PM IST

मुंबई: 'द कश्मीर फाइल्स' बनाने वाले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह वाई कैटेगिरी की सुरक्षा कवर में घूमते दिख रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो के साथ लिखा, 'कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार को दिखाने की कीमत चुकानी पड़ती है, एक हिंदू बहुसंख्यक देश में, अभिव्यक्ति की आजादी, हा!' वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने विवेक को मिली 'वाई' सुरक्षा के उपयोग को करदाताओं के पैसे की बबार्दी बताया, तो इस पर निर्देशक ने अपना जवाब दिया.

विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्विटर यूजर को जवाब दिया, जिसने कहा, 'यह देखकर हैरानी होती है कि आप जैसे लोगों पर सरकार हमारे टैक्स का पैसा बर्बाद करती हैं.' इसके जवाब में उन्होंने कश्मीर में कड़ी सुरक्षा वाली सड़क की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'यहां करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल धार्मिक आतंकवाद से लड़ने के लिए किया जाता है. अगर यह आतंकवाद बंद हो जाए तो मैं भी खुलकर जी सकता हूं.'

पढ़ें:तुनिशा शर्मा की मौत का मामला: आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अभिनेता शीजान खान गिरफ्तार

वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक इन दिनों अपनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग कर रहे हैं. भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन के इर्द-गिर्द घूमती यह फिल्म 15 अगस्त, 2023 को 11 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details