दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंबानी की ओर से उत्तराखंड मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए ₹25 करोड़, सीएम धामी ने जताया आभार

25 Crore Donation to Uttarakhand रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक अनंत अंबानी की ओर से राज्य को 25 करोड़ की मदद दी गई है. रिलायंस एक्यक्यूटिव एसिस्टेंट तनय द्विवेदी ने ये मदद ये सीएम धामी को सौंपी.

Anant Ambani met CM Dhamग
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने उत्तराखंड को दिये 25 करोड़

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 7:18 PM IST

देहरादून: रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी लिमिटेड ने उत्तराखंड की बड़ी मदद दी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए ₹25 करोड़ की सहयोग राशि जमा की है. मुख्यमंत्री आवास पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी की ओर से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कार्यपालक सहायक तनय द्विवेदी और मुख्यमंत्री के सलाहकार बीडी सिंह ने यह राशि सौंपी. सीएम पुष्कर धामी ने इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी लिमिटेड और अनंत अंबानी का आभार जताया है.

वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने अनंत अंबानी का आभार जताते हुए कहा कि, यह राशि निश्चित तौर पर उत्तराखंड के लोगों के लिए विभिन्न विकास कार्यक्रमों को शुरु करने में मदद करेगी. सीएम ने बताया कि, अनंत अंबानी ने उत्तराखंड के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की है.
पढे़ं-G20 Summit में अंबानी, अडाणी समेत 500 बिजनेस टायकून होंगे शामिल, डिनर में करेंगे शिरकत

सीएम धामी के सलाहकार बीडी सिंह पूर्व आईएफएस अधिकारी हैं. इससे पहले वे बदरी-केदार मंदिर समिति के सीईओ रह चुके हैं. इस दौरान उनकी अंंबानी परिवार से नजदीकियां बढ़ी. बदरी-केदार मंदिर समिति से हटाये जाने के बाद बीडी सिंह ने उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी में काम किया. उन्हें अंबानी परिवार का करीबी माना जाता है.

बता दें, अंबानी परिवार का उत्तराखंड के खास लगाव रहा है. अबानी परिवार हर साल बदरीनाथ पहुंचते हैं. देवभूमि से लगाव होने के कारण इस परिवार का उत्तराखंड से जुड़ाव रहा है. इससे पहले अंबानी परिवार ने उत्तराखंड के देवस्थानम बोर्ड को पांच करोड़ रुपये दान किये थे, हालांकि अब इस बोर्ड को भंग कर दिया गया है. तब अंबानी परिवार ने लॉकडाउन के दौरान ये मदद की थी. इसके अलावा अंबानी परिवार केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर के लिए भी समय समय पर दान देते रहते हैं.
पढे़ं-G20 Summit में अंबानी-अडाणी समेत बिजनेसमैन नहीं होंगे शामिल? PIB ने बताई सच्चाई

Last Updated : Sep 8, 2023, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details