नासिक: गुजरात पुलिस ने नासिक के आसाराम बापू आश्रम के संचालक को गिरफ्तार किया है. उस पर अहमदाबाद में मारपीट का आरोप है. वह 12 साल से फरार चल रहा था. संजीव किशनकिशोर वैद्य (Sanjeev Kishankishore Vaidya) को गुरुवार (2 सितंबर) की रात पंचवटी इलाके से गिरफ्तार किया गया.
वैद्य के अपहरण का मामला पंचवटी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था क्योंकि स्थानीय पुलिस को गुजरात पुलिस की कार्रवाई की जानकारी नहीं थी. बाद में गुजरात पुलिस की कार्रवाई की जानकारी सामने आई. इस संबंध में आसाराम बापू आश्रम के राजेश डावर ने शिकायत दर्ज कराई थी.