दिल्ली :देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी के साथ ही ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ने लगी है. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग ने भी एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. शेखर मांडे ने कहा, हमारी देहरादून लैब लगभग 500 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट तैयार कर सकती है, जिससे ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकता है.
कोरोना सांस की बीमारी है, जिसमें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है. ऐसे में कोरोना के खिलाफ 'जंग' में काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) ने ऐसी तकनीक विकसित की है, जिससे ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकता है.