नई दिल्ली : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और ऊर्जा व संस्कृति सहित आपसी हितों से जुड़े सहयोग के अन्य क्षेत्रों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी. इसके मुताबिक प्रधानमंत्री ने इस चर्चा के दौरान रक्षा, सुरक्षा और हिंद-प्रशांत सहित अपनी रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न क्षेत्रों में भारत और फ्रांस के बीच घनिष्ठ सहयोग पर प्रकाश डाला.
इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने में फ्रांस के समर्थन का स्वागत किया. पीएमओ ने कहा कि बोन ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के मित्रता के संदेश से प्रधानमंत्री को अवगत कराया और उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ हुई रणनीतिक वार्ता के बारे में जानकारी दी. पीएमओ ने कहा कि इस दौरान, 'ऊर्जा और संस्कृति सहित आपसी हित और सहयोग के अन्य क्षेत्रों पर भी चर्चा की गई.'