नई दिल्ली :कोविड-19 पाबंदियों के बीच भारत के अलावा दुनिया भर में दीपावली का हर्षोल्लास देखा गया. कई राज्यों में अलग-अलग सांस्कृतिक आयोजन भी किए गए. पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाई गई दीपावली की धूम ब्रिटेन से लेकर अमेरिका तक देखा गया.
शनिवार को दीपावली पूरे हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाई गई. इस दौरान लोगों ने पूजा-अर्चना की और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. कोविड-19 के चलते अधिकतर लोगों ने संदेशों के जरिये ही एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी. इसके अलावा लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए मंदिर भी गए.
दिल्ली पुलिस प्रमुख ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कॉन्सटेबल के बीच मिठाइयां बांटीं.
दीपावली पर लोगों ने शाम को शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की पूजा की और दीए जलाए तथा अन्य तरीकों से रोशनी की. अनेक इमारतें झालरों की रोशनी से जगमगाती नजर आई.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिवाली पर एक मुस्लिम परिवार ने लक्ष्मी-गणेश पूजन कर दीपक जलाकर और सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश की. एडीए कॉलोनी निवासी रूबी आसिफ़ खान ने दिवाली के दिन अपने घर पर लक्ष्मी गणेश- पूजन का आयोजन किया और दीपक जलाकर घर को रोशन भी किया. लक्ष्मी-गणेश पूजन में रुबी के परिवार के साथ अन्य मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हुईं. महिलाओं ने लक्ष्मी और गणेश की आरती के बाद विधि-विधान से दीपावली मनाई. रुबी खान ने 21 दीये जलाकर अपने घर को रोशन किया.
21 दीपक जलाकर किया घर रोशन
रूबी आसिफ खान ने बताया कि वह 21 वर्षों से दीपावली के मौके पर लक्ष्मी-गणेश का पूजन करती आ रही हैं. पहले साल एक दीया जलाया, दूसरे साल दो और अब 21वें वर्ष में 21 दीये जलाकर दीपावली सेलिब्रेट कर रही हूं. रूबी खान ने बताया कि हिंदू और मुस्लिम में एकता बनी रहे, इसलिए वह दीपावली का त्यौहार हर साल मनाती हैं. आपको बता दें रूबी आसिफ़ खान बीजेपी महिला मोर्चा में मंडल मंत्री है. रूबी पिछले कई सालों से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार त्योहारों को मनाती आ रही हैं.
अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी दीपावली के मौके पर दीये की थाल के साथ एक तस्वीर शेयर की.
नई दिल्ली स्थित दूतावास में दीपावली के मौके पर साज-सज्जा के अलावा दीपमाला भी बनाई गई. कोरोना के कारण कोई विशेष आयोजन नहीं किया गया.
पिछले वर्षों के विपरीत इस बार बाजारों में वह रौनक नहीं दिखी और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लोगों ने बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज किया. हालांकि, प्रदूषण के कारण राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध की वजह से पटाखे फोड़ने का सिलसिला कम रहा.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक वीडियो ट्वीट कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं.
ब्रिटेन में लोगों को दीपावली के मौके पर खरीदारी करते देखा गया.
पाकिस्तान में दीपावली की धूम
हिंदू समुदाय के सदस्यों ने कराची के स्वामी नारायण मंदिर में दीपावली मनाई.
जम्मू-कश्मीर में सेना, केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों और पुलिस कर्मियों ने सीमा पर अपनी-अपनी तैनाती के स्थानों पर पूरे हर्षोल्लास के साथ दीपावली का त्योहार मनाया. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से हालिया संघर्ष विराम उल्लंघनों के मद्देनजर कड़ी चौकसी बरती गई.
अधिकारियों ने कहा कि सेना और बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर विभिन्न स्थानों पर बाड़ों को मोमबत्तियों और दीयों से जगमग किया.
जवानों ने मनाई दीपावली
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने पूर्वी लद्दाख में दीपावली मनाई.
नई दिल्ली स्थित दूतावासों में भी दीपावली का उत्साह देखा गया. दूतावास में पदस्थापित अधिकारियों-कर्मियों ने दीपावली के मौके पर दीपमाला बनाई.
महाराष्ट्र में कालीपूजा
मुंबई के शिवाजी पार्क में बंगाली क्लब में शनिवार रात काली माता मंदिर में कालीपूजा का आयोजन किया गया. बता दें कि कई स्थानों पर दीपावली के दिन ही गणेश-लक्ष्मी की पूजा के अलावा काली पूजा का आयोजन भी किया जाता है.
महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम 'दीपावली पहट' इस त्योहार का अभिन्न हिस्सा बन गया है. इस वर्ष कोरोना वायरस की महामारी की वजह से ऐसे आयोजन नहीं हो रहे हैं.
वहीं, कुछ आयोजकों ने ऑनलाइन संगीत कार्यक्रमों और साक्षात्कार का आयोजन किया है.