दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी

तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के बाद पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिनेश त्रिवेदी को पार्टी में शामिल कराया. बीजेपी में शामिल होने को उन्होंने अपने लिए स्वर्णिम पल बताया. दिनेश त्रिवेदी ने बजट सत्र के पहले चरण के दौरान राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफे का एलान किया था. उन्होंने कहा था कि बंगाल की हालत देखकर तृणमूल कांग्रेस में उनका दम घुटता है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

दिनेश त्रिवेदी
दिनेश त्रिवेदी

By

Published : Mar 6, 2021, 12:10 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 3:16 PM IST

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल हो गए हैं. दिनेश त्रिवेदी भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में शामिल हुए हैं.

इस दौरान त्रिवेदी ने कहा कि हमारे लिए देश सर्वोपरि है. पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है. त्रिवेदी ने कहा कि जनता के परिवार में शामिल हुआ हूं.

वीडियो देखें-

दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि बंगाल की जनता ने तृणमूल कांग्रेस को नकार दिया है. बंगाल की जनता तरक्की चाहती है वो हिंसा और भ्रष्टाचार नहीं चाहती. राजनीति कोई 'खेला' नहीं होता, ये एक गंभीर चीज है. खेलते-खेलते वो(ममता बनर्जी) आदर्श भूल गई हैं.

दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल हुए

त्रिवेदी ने कहा कि बंगाल अपने आप में सक्षम है.

नड्डा का बयान
इस दौरान भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि दिनेश त्रिवेदी को हम भाजपा में शामिल कर रहे हैं. नड्डा ने कहा कि जब मैं दिनेश त्रिवेदी की बात करता था तो मैं हमेशा कहता था कि वो एक अच्छे व्यक्ति गलत पार्टी में हैं और ये वो भी महसूस करते थे. अब सही व्यक्ति सही पार्टी में है, जहां हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनका उपयोग देश की सेवा में कर सकेंगे.

उन्होंने कहा कि मैं अपनी ओर से, अपने सभी साथियों और करोड़ों कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका हार्दिक अभिनंन्दन और स्वागत करता हूं.

नड्डा ने कहा कि दिनेश त्रिवेदी का एक लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है और उन्होंने एक वैचारिक यात्रा राजनीति में की है. सत्ता को दरकिनार करते हुए, विचार की लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने अपना जीवन गुजारा है.

यह भी पढ़ें-टेक्सास यूनिवर्सिटी से एमबीए दिनेश त्रिवेदी ने कांग्रेस से शुरू किया था राजनीतिक सफर

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में भ्रष्टाचार, अवसरवादिता, लोकतंत्र की हत्या, संस्थाओं का गला घोंटना, ये सब कुछ विराजमान है. इसीलिए संवेदनशील और विवेकशील व्यक्तित्व के धनी दिनेश त्रिवेदी ने तृणमूल को छोड़कर आज भाजपा को जॉइन किया है.

गौरतलब है कि त्रिवेदी ने 12 फरवरी को राज्यसभा में टीएमसी सांसद के पद से इस्तीफा दिया था..

Last Updated : Mar 6, 2021, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details