नई दिल्ली :तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद दिनेश त्रिवेदी का राज्य सभा से इस्तीफा राज्यसभा सभापति एम. वेंकैया नायडू ने स्वीकार कर लिया है.
पूर्व रेल मंत्री त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल में हिंसा और घुटन का हवाला देते हुए शुक्रवार को राज्य सभा में अपनी सदस्यता से त्यागपत्र देने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि 'मेरी आत्मा की आवाज आज ये कह रही है कि यहां बैठे-बैठे चुपचाप रहो और कुछ नहीं कह सकते हो तो अच्छा है कि यहां से आप त्याग पत्र दो और जाकर बंगाल की भूमि में लोगों के साथ रहो.'