दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दर्शन करने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे दिनेश लाल यादव निरहुआ, सर्वे को लेकर कही यह बात - दिनेश लाल यादव निरहुआ

ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का काम शुक्रवार को शुरू हो गया है. शनिवार आजमगढ़ के सांसद और बीजेपी के कद्दावर नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 5, 2023, 10:18 AM IST

Updated : Aug 5, 2023, 1:34 PM IST

देखें पूरी खबर

वाराणसी :आजमगढ़ के सांसद और बीजेपी के कद्दावर नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने चल रहे सर्वे पर खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि जो भी चीजें हैं, वह सत्य के रूप में सामने आएंगी. उन्होंने कहा कि जो सच होगा वह सामने आएगा. इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. यह न्यायपालिका का काम है. न्यायपालिका को अपना काम करने दिया जाए जो सच है वह सामने आ जाएगा.

दर्शन करने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे दिनेश लाल यादव निरहुआ

उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष को शामिल होना चाहिए. मैं यह कहता हूं सच से घबराने की किसी को आवश्यकता नहीं है. सच की ही जांच चल रही है, सच जो है वह सामने आएगा. इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है. दिनेश लाल यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि न्यायपालिका का काम है. मुझे लगता है इसका चुनाव से कुछ लेना देना नहीं है. हम तो भोले के दीवाने हैं और सावन का महीना है. भोले बाबा का आशीर्वाद लेने आ गए हैं. उनकी कृपा है तो हम आ गए, हमारी क्या औकात है. प्रभु की इच्छा है. हम आजमगढ़ जा रहे थे, वहां पर विकास कार्यों की बैठक है. हमारे मित्रों ने कहा सावन का महीना है और भोलेनाथ का दर्शन हो जाएगा, तो हम दर्शन करने यहां आ गए.'

उन्होंने कहा कि 'मैं क्या बताऊंगा, कानून बताएगा कि साक्ष्य क्या कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है सबको सहयोग करना चाहिए. मेरा मानना है कोई भी विरोध न करे सबको सहयोग करना चाहिए. सच के साथ सबको होना चाहिए. मुख्यमंत्री के ज्ञानवापी को लेकर बयान पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह न्यायपालिका कर देगा जो भी है सच जो है वह सामने आएगा.'

शुक्रवार को शुरू हुए सर्वे की कार्रवाई के बाद आज दूसरे दिन सर्वे की कार्रवाई फिर से शुरू होने जा रही है. इसके पहले वाराणसी में हलचल तेज हो गई है. वादी पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा है कि 'न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई हो रही है. सील बंद लिफाफा न्यायालय में जाए और साक्ष्य न्यायालय के समक्ष ही सबके सामने आए. उन्होंने कहा कि न्यायालय को यह डिसाइड करना चाहिए कि जिस जगह का सर्वे हो रहा है यदि वहां साक्ष्य मिलते हैं तो उनके नष्ट होने की संभावना भी है. इसलिए सर्वे के बाद उस जगह को सील किया जाना आवश्यक है ताकि चीजें सुरक्षित रह सकें. उन्होंने कहा कि कल कार्रवाई के दौरान चीजों को साफ-सुथरा करके मैपिंग का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि कल हमें तहखाने की चाबी नहीं मिली थी, आज मुस्लिम पक्ष भी शामिल हो रहा है. उम्मीद है कि आज हमें चाबियां मिलेंगी और कार्यवाही और आगे बढ़ेगी.'

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी परिसर में दूसरे दिन का एएसआई सर्वे जारी, टीम करेगी जीपीआर तकनीक का प्रयोग
Last Updated : Aug 5, 2023, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details