डिंडोरी। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को लेकर दिए गए विवादित बयानों के अब उनकी परेशानियां बढ़ती हुईं नजर आ रहीं हैं, इसी के तहत अब मध्यप्रदेश के डिंडोरी में भी अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. (Adhir Ranjan Chowdhury)
अधीर रंजन ने किया आदिवासी समाज का अपमान:कांग्रेस नेता द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद भले ही उन्होंने माफी मांग ली हो, लेकिन भाजपा अब लगातार हमलावर है, इसी के चलते एमपी के डिंडोरी में आदिवासी नेता और बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आदिवासी समाज को आहत करने वाला बयान दिया और आदिवासी समाज का अपमान किया है, जिसको लेकर मैं उनके खिलाफ डिंडौरी कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाकर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की करता हूं."
प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन:राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिला मुख्यालयों में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. भोपाल में मिण्टो हॉल में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया, इस दौरान प्रदेश भाजपा के कई दिग्गज नेता धरने पर बैठे. धरना प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई, साथ ही अब अब डिंडौरी के कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
अधीर रंजन चौधरी के बयान पर बिहार में सियासत, देश की जनता से माफी मांगे कांग्रेस- JDU
ये है पूरा मामला:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने अशोभनीय टिप्पणी की थी. सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ का विरोध कर रही कांग्रेस ने संसद भवन परिसर में विरोध किया था. इसी दौरान एक निजी चैनल से बातचीत में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति के लिए 'राष्ट्रपत्नी' शब्द का इस्तेमाल किया था. इसको लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. वहीं गुरुवार को कांग्रेस नेता चौधरी ने सफाई देते हुए कहा, 'मैं एक बंगाली हूं, हिंदी बहुत अच्छी नहीं आती, मैंने गलती की है, मैं इसे स्वीकार करता हूं.' उन्होंने कहा, 'मैंने राष्ट्रपति से मिलने समय मांगा है, उनसे माफी मांगूगा, लेकिन इन 'पाखंडियों' से नहीं.' चौधरी ने कहा, 'देश का राष्ट्रपति जो भी हो, चाहे वह ब्राह्मण हो, या आदिवासी, हमारे लिए राष्ट्रपति हैं. पद की गरिमा का पूरा सम्मान है.'