मैनपुरी: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट डिंपल यादव ने भारी अंतर से भाजपा प्रत्याशी को हरा दिया है. डिंपल यादव की जीत के बाद समाजवादी पार्टी खेमे में खुशी की लहर है. जगह-जगह कार्यकर्ता आतिशबाजी कर जश्न मना रहे हैं. सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को 618120 तो बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य को कुल 329659 वोट मिले. इस तरह डिंपल यादव 288461 वोटों से विजयी घोषित हुईं.
बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के बीसवें राउंड की गिनती में सपा की डिंपल यादव को 97892 और बीजेपी के रघुराज शाक्य को 34191 वोट से आगे थीं. दोपहर ढाई बजे 26वें राउंड की गिनती में डिंपल यादव ने 482392 वोट मिले थे. वहीं, भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य 2,51,094 वोट मिले. वहीं, 28वें राउंड में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को 548838 और भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य को 292320 मिले. डिंपल यादव 256518 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.