वाराणसीःसमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के जन्मदिन (Dimple Yadav Birthday) पर कम्बल वितरण करना सपा नेताओं को भारी पड़ा. पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन (Code of Conduct Violation) के आरोप में सपा नेता राजू यादव, बच्चा साहनी, प्रभाकर यादव, बच्चा यादव सहित 10 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है.
15 जनवरी को सपा नेता डिंपल यादव का जन्मदिन था. इस अवसर पर कुछ सपा नेताओं ने सप्तसागर में केक काटा व कम्बल वितरण का आयोजन किया था. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करते हुए किसी ने भी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. यही नहीं आचार संहिता लगी रहने के बावजूद भी सपा नेताओं ने कंबल वितरण किया. इसकी जानकारी स्थानीय कोतवाली पुलिस को हुई. शिकायत मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय मौके पर पहुंचे और मामले के संबंध में जानकारी इकठ्ठा की.