मुंबई: 'ट्रेजिडी किंग' के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार यानि 7 जुलाई की सुबह निधन (Dilip Kumar Passed Away) हो गया. दिलीप कुमार 98 साल के थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. दिलीप कुमार ने मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में सुबह तकरीबन 7:30 बजे आखिरी सांसें लीं. उनके निधन से पूरे बॉलिवुड में शोक की लहर दौड़ गई है.
राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार, CM कार्यालय ने दी जानकारी - राजकीय सन्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज मुंबई में निधन हो गया. अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर ने इस बात की पुष्टि की. इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि 'ट्रेजिडी किंग' का अंतिम संस्कार राजकीय सन्मान के साथ किया जाएगा.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी जानकारी
ये भी पढ़ें :PM समेत दिग्गजों ने किया 'ट्रेजेडी किंग' को आखिरी सलाम
दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार राजकीय सन्मान के साथ किया जाएगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है. दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार (Dilip Kumar Last Rites) मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में किया जाएगा. दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर अस्पताल से बाहर उनके घर लाया गया है. अब यहां से सीधे पार्थिव शरीर को कब्रिस्तान ले जाया जाएगा. शाम करीब 5 बजे उन्हें सुपुद-ए-खाक किया जाएगा.
Last Updated : Jul 7, 2021, 12:05 PM IST