दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिलीप कुमार की तबियत में सुधार, कल अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद - Dilip Kumar ICU

दिलीप कुमार का इलाज (Dilip Kumar Treatment) कर रहे छाती रोग विशेषज्ञ डॉ जलील पारकर (Dr Jalil Parkar) ने कहा कि अगर उनकी हालत स्थिर रहती है तो कल उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.

दिलीप कुमार
दिलीप कुमार

By

Published : Jun 9, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 6:31 PM IST

मुंबई : वरिष्ठ अभिनेता दिलीप कुमार की तबियत (Dilip Kumar Health) में सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है. दिलीप कुमार का इलाज कर रहे छाती रोग विशेषज्ञ डॉ जलील पारकर (Dr Jalil Parkar) ने कहा कि उनके फेफड़ों के बाहर जमा तरल पदार्थ को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया है. पारकर ने कहा कि अगर उनकी हालत स्थिर रहती है तो कल उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.

फेफड़ों के बाहर तरल
98 वर्षीय दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को सांस लेने में दिक्कत होने पर रविवार को उपनगरीय खार के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह गैर-कोविड अस्पताल है. जांच से पता लगा था कि उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया था.

ऑक्सीजन पर्याप्त
पारकर ने मीडिया को बताया कि दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच उनकी और डॉ नितिन गोखले की मौजूदगी में तरल पदार्थ बाहर निकाला गया. इस दौरान 350 मिलीलीटर तरल पदार्थ बाहर निकाला गया. इस प्रक्रिया के बाद उनकी ऑक्सीजन 100 प्रतिशत थी.

सब ठीक रहा तो कल मिलेगी छुट्टी
डॉक्टर ने कहा कि इस प्रक्रिया के लिए दिलीप कुमार सघन चिकित्सा कक्ष-आईसीयू (Dilip Kumar ICU) में ले जाए गए और उन्हें शाम को वापस वार्ड में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. पारकर ने कहा, 'अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह कल घर चले जाएंगे.'

पारिवारिक दोस्त ने दी जानकारी
इससे पहले दिन में, फैसल फारूकी ने दिलीप कुमार (Faisal Farooqui Dilip Kumar) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लोगों को उनके स्वास्थ्य की ताजा जानकारी दी. फारूकी ने ट्विटर पर पोस्ट किया, 'आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद... मैंने व्यक्तिगत रूप से डॉ जलील पारकर और डॉ नितिन गोखले से बातचीत की. उन्हें उम्मीद है कि उन्हें (दिलीप कुमार को) कल छुट्टी दे दी जाएगी.' फैसल दिलीप के पारिवारिक मित्र हैं.

दिलीप कुमार से जुड़ी अन्य खबरें-

दिलीप कुमार का करियर
'मुगल-ए-आजम', 'देवदास', 'नया दौर', 'राम और श्याम' जैसी बहुचर्चित फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभाने वाले हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता को पिछले महीने नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार आखिरी बार 1998 में प्रदर्शित फिल्म 'किला' में नजर आए थे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 9, 2021, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details