दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव प्रचार पर रोक संबंधी निर्वाचन आयोग के फैसले को लेकर मैं धरना नहीं दूंगा: घोष - Election Commissions decision

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा उन पर 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने पर लगाई गई रोक के निर्णय का वह पूरी सख्ती के साथ पालन करेंगे और कोई धरना नहीं करेंगे.

घोष
घोष

By

Published : Apr 16, 2021, 7:12 AM IST

कोलकाता :भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बृहस्पतिवार को कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा उन पर 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने पर लगाई गई रोक संबंधी निर्णय का वह पूरी सख्ती के साथ पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की तरह वह निर्वाचन आयोग के फैसले को लेकर धरना नहीं देंगे.

निर्वाचन आयोग ने केन्द्रीय बलों के खिलाफ उनके बयानों को लेकर बनर्जी पर चुनाव प्रचार करने से 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया था, जिसके खिलाफ उन्होंने मंगलवार को शहर में धरना दिया था.

घोष ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं चुनाव आयोग के आदेश का पालन करूंगा और सड़कों पर कोई धरना नहीं दूंगा.

निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार शाम घोष के विवादास्पद बयान के लिए उनके प्रचार करने पर 24 घंटे की पाबंदी लगा दी. घोष ने कहा था कि कई जगहों पर सीतलकूची जैसी घटनाएं होंगी.

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के दौरान सीतलकूची विधानसभा सीट पर सीआईएसएफ कर्मी की गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गयी थी.

पढ़ें - बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 11 और पुलिस पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे

घोष ने कहा कि वह इस मौके का इस्तेमाल करते हुए आराम करेंगे क्योंकि वह पिछले कुछ सप्ताह से चुनाव प्रचार अभियान में व्यस्त हैं.

उन्होंने कहा, 'मैं घर पर रहूंगा, खाऊंगा और एक दिन आराम करूंगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details