श्रीनगर (उत्तराखंड):महाराष्ट्र नागपुर के रहने वाले 53 वर्षीय दिलीप भरत मलिक नागपुर से साइकिल में भारत भ्रमण पर निकले हैं. दिलीप गुरुवार को उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के श्रीनगर पहुंचे थे. अब वो भगवान बदरीनाथ के दर्शन करेंगे. बदरीनाथ के कपाट 8 मई को खुल रहे हैं. दिलीप का कहना है कि वे जहां भी रुकते हैं, वहां के लोगों को सैनिकों का सम्मान करने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पेड़ लगाओ जैसे कार्यों के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने कहा कि वो समाज को सही रास्ता दिखाने के लिए साइकिल यात्रा कर रहे हैं.
दिलीप बताते हैं कि उन्होंने अपनी यात्रा नागपुर से शुरू की. वहां से मुंबई, सूरत, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, पठानकोट, जम्मू और कटरा होते हुए वैष्णो देवी के दर्शन किए. वहां से फिर कश्मीर, सोनमर्ग, कारगिल, लेह, उपसी, कुलू-मनाली फिर मंडी, विलासपुर, शिमला से होते हुए उत्तराखंड में दाखिल हुए हैं. अब वो श्रीनगर पहुंचे हैं, यहां से वो बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए जाएंगे. उसके बाद कोलकाता के लिए निकल जाएंगे. दिलीप ने बताया कि जब से उन्होंने साइकिल यात्रा शुरू की, तब से लेकर अब तक वो करीब 15 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं. उन्होंने 45 हजार 711 किलोमीटर यात्रा का लक्ष्य रखा है.