दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वायरल चैट मामले में दिग्विजय सिंह ने सायबर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई - दिग्विजय सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय में अपने चैट वायरल होने के मामले में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैंने शिकायत दर्ज करा दी है. मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.

दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

By

Published : Jun 28, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 4:12 PM IST

भोपाल : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित राज्य सायबर (Cyber) मुख्यालय में अपने चैट वायरल होने के मामले में शिकायत दर्ज करवाई है. उनका कहना है कि क्लब हाउस द्वारा कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. इस मामले में वह क्लब हाउस (Clubhouse) के लोगों और ट्विटर को नोटिस भेजेंगे.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैंने शिकायत दर्ज करा दी है. मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. मैंने पुलिस से अनुरोध किया है कि वह ठीक वैसे ही कार्रवाई करे जैसे यूपी के मामले में की गई थी. मेरी चैट का एडिटेड वर्जन क्लब हाउस के लोगों ने लीक कर दिया है. मैं उन्हें नोटिस और ट्विटर को एक नोटिस दूंगा.

दिग्विजय सिंह ने सायबर पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पिछले दिनों क्लब हाउस चैन के दौरान जर्मनी के एक पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं अपनाई गई थी.

पढ़ें - राजस्थान सीएम ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग

कांग्रेस नेता ने कहा था कि हमें इस मसले पर फिर से विचार करने की आवश्यकता है. इसके बाद उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वहीं, दूसरी ओर उनके इस बयान को भाजपा ने देश विरोध बताया था.

Last Updated : Jun 28, 2021, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details