भोपाल : तालिबान नेताओं से मिलने के लिए भारतीय अधिकारियों के दौरे.. वाली कथित खबर का ट्वीट करने के लिए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Congress Rajya Sabha MP Digvijaya Singh) को निशाने पर लेते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि यह उनकी 'तालिबानी मानसिकता' है.
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya,) ने भी दिग्विजय सिंह की आलोचना करते हुए दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री के संपर्क जांच के दायरे में हैं.
तालिबान नेताओं से मिलने के लिए भारतीय अधिकारियों का चुपचाप दौरा ..शीर्षक समाचार को ट्विटर पर साझा करते हुए सिंह ने बुधवार को ट्वीट में कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है. भारत सरकार को इस विषय पर तत्काल वक्तव्य देना चाहिए. क्या भाजपा आईटी सेल इसको संज्ञान में ले कर राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में रखेगा?’
ट्वीट के बारे में पूछे जाने विजयवर्गीय ने यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि फिलहाल दिग्विजय सिंह के खिलाफ जांच चल रही है कि वह किसके संपर्क में हैं. हालांकि विजयवर्गीय ने इस जांच के बारे में विस्तार से नहीं बताया.