दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 24, 2021, 1:28 AM IST

ETV Bharat / bharat

तालिबान पर टिप्पणी को लेकर भाजपा नेताओं ने की दिग्विजय सिंह की आलोचना

तालिबान पर टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह उनकी 'तालिबानी मानसिकता' है. दरअसल, तालिबान नेताओं से मिलने के लिए भारतीय अधिकारियों का चुपचाप दौरा ..शीर्षक समाचार को ट्विटर पर साझा करते हुए सिंह ने बुधवार को ट्वीट में कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है. भारत सरकार को इस विषय पर तत्काल वक्तव्य देना चाहिए.

दिग्विजय सिंह की आलोचना
दिग्विजय सिंह की आलोचना

भोपाल : तालिबान नेताओं से मिलने के लिए भारतीय अधिकारियों के दौरे.. वाली कथित खबर का ट्वीट करने के लिए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Congress Rajya Sabha MP Digvijaya Singh) को निशाने पर लेते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि यह उनकी 'तालिबानी मानसिकता' है.

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya,) ने भी दिग्विजय सिंह की आलोचना करते हुए दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री के संपर्क जांच के दायरे में हैं.

तालिबान नेताओं से मिलने के लिए भारतीय अधिकारियों का चुपचाप दौरा ..शीर्षक समाचार को ट्विटर पर साझा करते हुए सिंह ने बुधवार को ट्वीट में कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है. भारत सरकार को इस विषय पर तत्काल वक्तव्य देना चाहिए. क्या भाजपा आईटी सेल इसको संज्ञान में ले कर राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में रखेगा?’

ट्वीट के बारे में पूछे जाने विजयवर्गीय ने यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि फिलहाल दिग्विजय सिंह के खिलाफ जांच चल रही है कि वह किसके संपर्क में हैं. हालांकि विजयवर्गीय ने इस जांच के बारे में विस्तार से नहीं बताया.

कांग्रेस नेता के ट्वीट पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि उनकी (दिग्विजय सिंह) मानसिकता तालिबानी है. इससे पहले, इस माह के प्रारंभ में प्रदेश भाजपा नेताओं ने दिग्विजय सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर एक क्लब हाउस चैट में दिए गए बयान के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग की थी.

सोशल मीडिया पर उपलब्ध बातचीत के एक हिस्से के मुताबिक, दिग्विजय सिंह ने क्लब हाउस संवाद में कहा था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना और राज्य का दर्जा खत्म करना बहुत दुखद है. कांग्रेस पार्टी इस विषय पर निश्चित तौर पर पुनर्विचार करेगी.

यह भी पढ़ें-ICC WTC 2021 : न्यूज़ीलैंड से हारी टीम इंडिया, टूटा 'विराट सपना'

दिल्ली में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (NCP president Sharad Pawar) के घर पर विपक्षी नेताओं की बैठक के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशाल व्यक्तित्व के कारण उनमें घबराहट है. भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष में ऐसा कोई नहीं है जो नरेंद्र मोदी के घुटने की ऊंचाई तक भी पहुंच सके.’

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details