दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जावेद अख्तर के बाद दिग्विजय भी बोले- तालिबान और आरएसएस एक जैसे - targetted RSS chief Mohan Bhagwat

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने तालिबान से RSS की तुलना कर नया विवाद पैदा कर दिया है, उन्हाेंने कहा कि महिलाओं के प्रति दोनों की विचारधारा एक जैसी है.

दिग्विजय
दिग्विजय

By

Published : Sep 10, 2021, 1:04 PM IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने शुक्रवार को दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और तालिबान की महिलाओं को लेकर समान विचारधारा है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, तालिबान का कहना है कि महिलाएं मंत्री बनने के लायक नहीं हैं. मोहन भागवत ने कहा कि महिलाओं को घर पर रहना चाहिए और घर की देखभाल करनी चाहिए क्या ये समान विचारधाराएं नहीं हैं?

दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार से अफगानिस्तान में तालिबान सरकार पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा मोदी-शाह सरकार को अब स्पष्ट करना होगा कि क्या भारत तालिबान सरकार को मान्यता देगा, जिसमें घोषित आतंकवादी संगठन के सदस्य मंत्री हैं?

इससे पहले, दिग्विजय सिंह ने बुधवार को इंदौर में आयोजित सांप्रदायिक सद्भाव सम्मेलन में बोलते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा था और आरोप लगाया कि संगठन झूठ और गलतफहमियां फैलाकर हिंदू मुस्लिम समुदायों को विभाजित कर रहा है.

भागवत की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि हिंदुओं और मुसलमानों का डीएनए एक है, दिग्विजय सिंह ने पूछा कि अगर ऐसा था तो लव जिहाद जैसे मुद्दे क्यों उठाए जा रहे थे?

कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया था कि आरएसएस सदियों से बांटो और राज करो की राजनीति करता रहा है. वे झूठ और गलतफहमियां फैलाकर दो समुदायों को बांट रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :जावेद अख्तर ने तालिबान से की RSS की तुलना, BJP युवा मोर्चा ने दिया घर पर धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details