भोपाल :आरएसएस (RSS) की संस्था उद्योग भारती को गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में जमीन देने के मामले में अब दिग्विजय सिंह (digvijay singh) सक्रिय हो गए हैं. दिग्विजय ने सोमवार को भेल प्रबंधन, तो मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm-shivraj singh) को पत्र लिखा है.
पत्र में पुराने कई मामलों का हवाला देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा है कि जिस तरह से पिछले मामलों में आपने कुछ लोगों को जमीन दी, लेकिन कोर्ट के आदेश के चलते जमीन सौदे को निरस्त करना पड़ा. इस मामले में भी ऐसा होने की संभावना है इसलिए उद्योग भारती को दी गई जमीन को तत्काल निरस्त किया जाए. क्योंकि वह पार्क की जमीन है.
कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट को आवंटित जमीन का जिक्र
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पत्र में कहा कि राजधानी के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक सार्वजनिक उद्यान को आरएसएस की संस्था (लघु उद्योग भारती) को कार्यालय निर्माण के लिए 10 हजार वर्ग फुट जमीन आवंटित करना बिल्कुल गलत है. इससे पहले कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट को आपने जमीन आवंटित की थी. जमीन आवंटन के इस आदेश को उच्च न्यायालय ने निरस्त कर दिया था.
एसोसिएशन ने पार्किंग के लिए मांगी थी जमीन
दिग्विजय ने लिखा कि 1970 में निर्मित इस पार्क का गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन पिछले 50 वर्षों से मेंटेनेंस कर रही है. एसोसिएशन ने गाडियों को पार्क करने के लिए जमीन आवंटन की मांग की थी. एसोसिएशन को जमीन देने की जगह आरएसएस की संस्था (लघु उद्योग भारती) को जमीन आवंटित कर दी गई. यह इंडस्ट्रियल एरिया का एक मात्र पार्क है, जिसका उपयोग श्रमिक वर्ग भोजन करने और आराम करने के लिए करते हैं.