श्रीनगर: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि 'वे (केंद्र) सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात करते हैं और उन्होंने उनमें से कई को मार डाला है, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है.' दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये (केंद्र सरकार) केवल झूठ के पुलिंदे पर राज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह देश सबका है और जब से कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाया गया है, तब से आतंकवाद बढ़ा है.
रोज कोई न कोई घटना हो रही है. हुकूमत यहां का फैसला नहीं कराना चाहती, यहां की समस्या का निदान नहीं करना चाहती। यह समस्या कायम रखना चाहती है ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनती रहें और लोगों में हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाते रहें. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या आपने कभी किसी प्रधानमंत्री को किसी फिल्म का प्रचार करते हुए देखा, लेकिन पीएम मोदी कश्मीर फाइल्स का प्रचार कर रहे थे.