सागर।बुंदेलखंड दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की ओर से सीएम पद की दावेदारी कर रहे नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. बुधवार को सागर मेंकांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा के 7 लोग कमर कसे हुए हैं, सूट सिलवाए हुए हैं कि कब सीएम बनने का मौका मिल जाए लेकिन मौका नहीं मिलेगा. 2023 में शपथ ग्रहण होगा तो कमलनाथ का होगा.
दिग्विजय ने गिनाए ये नाम:2023 विधानसभा चुनावों में भाजपा की ओर से सीएम पद के लिए दावेदारों का नाम गिनाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह छोड़ने को तैयार नहीं, भूपेंद्र सिंह तैयारी में हैं, गोपाल भार्गव तैयारी में हैं, नरोत्तम मिश्रा तैयारी में हैं, नरेंद्र सिंह तोमर तैयारी में हैं, कैलाश विजयवर्गीय तैयारी में हैं और वीडी शर्मा भी अब तैयारी में हैं. अब 7 लोग कमर कसे हुए हैं, सूट सिलवाए हुए हैं कि कब मौका मिल जाए लेकिन 2023 में मौका नहीं मिलेगा. नवंबर-दिसंबर में 2023 में शपथ ग्रहण होगा तो सिर्फ कमलनाथ का होगा. दिग्विजय सिंह का कहना साफ था कि 2023 के विधानसभा चुनावों में एमपी में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी.