दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हत्या के आरोपी की पीठ थपथपाते जेल में दिखे दिग्विजय, वीडियो वायरल - Narottam Mishra Seek answers from Jail officer

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो ग्वालियर सेंट्रल जेल में वीआईपी मुलाकात का बताया जा रहा है. मामले को लेकर खुद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सेंट्रल जेल के अधिकारियों से पूछताछ की और जवाब तलब करने के आदेश दिए.

digvijay singh with murder accused
आरोपी के साथ दिग्विजय सिंह

By

Published : Apr 12, 2022, 4:23 PM IST

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सेंट्रल जेल में एनएसयूआई (NSUI) के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव से मुलाकात की. NSUI जिला अध्यक्ष शिवराज यादव सब इंस्पेक्टर (SI) की हत्या के प्रयास के आरोप में जेल में बंद हैं. दिग्विजय सिंह की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जेल में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की वीआईपी मुलाकात पर बवाल खड़ा हो गया. मुलाकात को लेकर गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है. मामले में जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

देखें वीडियो

पूरे मामले पर एक नजर : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सोमवार को ग्वालियर पहुंचे थे. यहांं वह सेंट्रल जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, विधायक प्रवीण पाठक सहित कार्यकर्ताओं के साथ जेल पहुंचे. जेल में बंद एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव को जेलर के केबिन में बुलाकर मुलाकात कर पीठ थपथपाई. मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार तक पहुंच गया. इसके बाद गृह मंत्रालय ने इस वीआईपी मुलाकात को लेकर जेल विभाग के डीजी अरविंद कुमार को तलब किया और रिपोर्ट मांगी है.

जलता हुआ पुतला फेंकने का आरोप : 4 महीने पहले फूलबाग चौराहे पर सरकार के खिलाफ एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव सहित कई कार्यकर्ता पुतला दहन कर रहे थे. पुतला दहन करते समय एक सब इंस्पेक्टर बुरी तरह झुलस गया था. सब इंस्पेक्टर का आरोप था कि, जान से मारने के लिए जलता हुआ पुतला फेंका गया, जिससे वह पूरी तरह झुलस गया. बाद में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्जकर शिवराज यादव सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details