दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंदौर में दिग्गी राजा का विवादास्पद बयान, आरएसएस को बताया दीमक

इंदौर में सोमवार को राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. यहां उन्होंने आरएसएस की तुलना दीमक से की (digvijay singh statement on rss in indore).

इंदौर में दिग्गी राजा ने दिया विवादास्पद बयान
इंदौर में दिग्गी राजा ने दिया विवादास्पद बयान

By

Published : Jan 11, 2022, 1:55 AM IST

इंदौर:मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (digvijay singh statement on rss in indore) ने इंदौर के अपने एक दिवसीय दौरे पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने युवा कांग्रेस के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना दीमक से कर दी. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का न पहले कभी खतरा था, न कभी हिंदू धर्म पर खतरा आएगा.

आरएसएस पर लगाए गंभीर आरोप

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि आरएसएस गुपचुप तरीके से नफरत फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और संघ से जुड़े लोग हिंदू धर्म को खतरे में बताकर राजनीतिक पदों को हासिल कर पैसा कमाते हैं. जब देश के सर्वोच्च पदों पर हिन्दू (digvijay singh view on hindu religion in indore) हैं, हिंदू धर्म को खतरा कैसे हो सकता है.

इंदौर में दिग्गी राजा ने दिया विवादास्पद बयान

फांसीवादी मनोवृति को आगे बढ़ा रही भाजपा: दिग्विजय सिंह

सांसद ने कहा कि यह लोग हिंदू धर्म को खतरे में बताकर सिर्फ अपने मतलब सिद्ध करने में जुटे हैं. हिंदू धर्म को न कभी पहले कभी खतरा था, न कभी हिंदू खतरे में आएगा, लेकिन जो लोग हिंदुओं को खतरा बताते हैं. वह सिर्फ फांसीवादी मनोवृति और विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं.

अभिनंदन जैसी मूंछ रखने वाले SAF जवान राकेश राणा का निलंबन वापस, गृह मंत्रालय ने मांगी थी रिपोर्ट

आरएसएस और बीजेपी से जुड़े नेताओं पर हमला करने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब टिप्पणी की है तो मुझे निश्चित तौर पर गालियां (congress slam on bjp in indore) मिलेंगी. मेरा विरोध भी होगा. बता दें कि अब से पहले भी सांसद दिग्विजय सिंह कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. उनके बयान को लेकर हिंदूवादी संगठन कई बार विरोध कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details