दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Digvijay singh Clarification:अल जवाहिरी की मौत पर दिग्विजय का ट्वीट, 'ओसामा जी' वाले बयान पर भी दी सफाई

आतंकवादी संगठन अलकायदा के प्रमुख अल-जवाहिरी को अमेरिका ने ड्रोन हमले में मार गिराने का दावा किया है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए खुशी जाहिर की है. इसी बहाने उन्होंने एक बार फिर ओसामा को ओसामाजी कहने वाले बयान पर भी सफाई दी है.

Etv Bharaclarification on osama ji on twittert
अल जवाहिरी की मौत पर दिग्विजय सिंह का ट्वीट

By

Published : Aug 2, 2022, 9:26 PM IST

भोपाल। आतंकी संगठन अलकायदा के प्रमुख आतंकी अल जवाहिरी की मौत पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आतंकवादी संगठन अलकायदा के प्रमुख अल-जवाहिरी को अमेरिका ने ड्रोन हमले में मार गिराने का दावा किया है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि नफरत और हिंसा फैलाने वाले लोग समाज के लिए अभिशाप हैं. आतंकवाद अच्छा बुरा नहीं होता है. आतंकवाद सिर्फ आतंकवाद होता है. उन्होंने ओसामा को ओसामाजी कहने वाले बयान पर भी सफाई दी और कहा कि वे कभी भी आतंकवाद के समर्थक नहीं रहे.

अल जवाहिरी की मौत पर दिग्विजय का ट्वीट:दिग्विजय सिंह ने जवाहिरी की मौत पर ट्वीट करते हुए लिखा ''मैं अलकायदा चीफ अल-जवाहिरी के खात्मे का स्वागत करता हूं. अच्छा तालिबान और बुरा तालिबान जैसा कुछ नहीं होता, यह एक भ्रम है. जितनी जल्दी दुनिया इसको महसूस कर ले यह मानवता के हित में होगा. जो कोई भी समाज में नफरत और हिंसा फैलाता है वह समाज के लिए अभिशाप है.''

'ओसामा जी' पर दी सफाई
दिग्विजय सिंह ने ओसामा बिन लादेन को अपने एक बयान के दौरान ओसामीजी कहने को लेकर एक बार पिर सफाई दी है. भाजपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''मेरे भाजपा और संघी मित्रों को झूठ बोलने की बीमारी है. मैं कभी भी आतंकवाद और आतंकवादियों का समर्थक नहीं रहा और ना कभी इनका समर्थन करूंगा. चाहे वह किसी देश का हो या किसी भी धर्म का हो.'' उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक न्यूज क्लिप भी शेयर किया है जिसमें वे ओसामा को ओसामाजी कहने वाले विवादित बयान पर सफाई देते दिख रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने 5 मई 2011 को खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने पर प्रतिक्रिया देते वक्त कहा था कि यह आश्चर्य की बात है कि पाकिस्तान की मिलिट्री एकेडमी से 100 गज की दूरी पर ओसामी जी, जो कई बरसों से रह रहे थे. उस वक्त पाक सेना और सरकार क्या कर रही थी. उनके इस बयान पर काफी बवाल भी मचा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details