नीमच. पिछले दिनों मध्यप्रदेश के खरगोन और बड़बानी में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एक और विवादित बयान दिया है. दो दिन के दौरे पर नीमच के गांव मोड़ी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी पर पत्थरबाजी कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि बीजेपी के लोग ही कुछ गरीब मुस्लिम लड़कों को पैसे देकर पत्थर फेंकवाते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास कुछ ऐसी शिकायतें आ रही हैं, लेकिन उसकी जांच नहीं की गई है. वे अभी इसकी सच्चाई की जांच कर रहे हैं.
आरोप नहीं लगा रहा, जानकारी दे रहा हूं:साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाओं को लेकर बड़ा बयान देते हुए दिग्विजय सिंह ने सफाई भी दी, उन्होंने कहा कि अभी वे इन घटनाओं की सत्यता की जांच करा रहे हैं. इसी कारण वे सीधा आरोप नहीं लगा रहे हैं, बल्कि यह बता रहे हैं कि उनके पास ऐसी सूचनाएं आई हैं.