नई दिल्ली :राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में पक्ष और विपक्ष ने अपनी-अपनी बातें रखीं. इस दौरान एक वक्त ऐसा आया जब सदन में सांसदों के ठहाके गूंज उठे. बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. इसके तुरंत बाद कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह की बोलने की बारी आई, तो सदन में ठहाके लगने लगे.
राज्य सभा में सिंधिया Vs दिग्विजय
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आज जोरदार बहस हुई. एनडीए की ओर से बीजेपी सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार का पक्ष रखा. जैसे ही वे बैठे तो सभापति ने कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह का नाम पुकारा. सिंधिया के बाद दिग्विजय का नंबर आने पर राज्यसभा में ठहाके लग पड़े. सिंधिया और दिग्विजय सिंह की अदावत जगजाहिर है. दोनों मध्यप्रदेश से आते हैं. जब से सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं, तब से दोनों एक दूसरे पर जुबानी बाण चला रहे हैं. ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया के तुरंत बाद दिग्विजय सिंह का जवाब रोचक होने वाला था. ऐसे में सांसदों के ठहाके लगना लाजमी था. सभापति वेंकैया नायडू ने जैसे ही मामले को समझा, उन्होंने तुरंत सफाई दी. नायडू बोले, बोलने के क्रम में मैंने कोई बदलाव नहीं किया है. जिस नंबर पर दोनों की बारी थी, उसी आधार पर नाम पुकारा गया है.
वाह, वाह, महाराज वाह..