दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फिल्मी सितारों से सजी रामनगरी की डिजिटल रामलीला, आप भी देखें... - अयोध्या अनूठी रामलीला

समय के साथ रामलीलाओं के मंचन का ढंग और स्वरूप भी बदला है. इसके साथ ही रामकथा (Ramkatha) को जन-जन तक पहुंचाने के नए रास्ते खोज निकाले गए हैं. इसका नतीजा रहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कहानी (Story of Maryada Purushottam Shri Ram) अब पहले से भी कहीं ज्यादा बड़े चाव से देखी-सुनी जा रही है. रामनगरी में बालीवुड सितारों से सजी रामलीला कई मायनों में इसी अनूठेपन को दर्शाती है. इस रालीला को टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने वालों ने एक रिकॉर्ड ही बना डाला है.

अयोध्या
अयोध्या

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2023, 5:10 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 6:01 PM IST

अयोध्या की अनूठी रामलीला ने घर-घर तक पहुंच बना ली है.

अयोध्या : रामलीला का मंचन वैसे तो अलग-अलग भाषाओं में के लगभग हर प्रांत में होता है. लेकिन श्री राम की नगरी अयोध्या में रामकथा के मंचन को लेकर लोगों में अलग ही उत्सुकता रहत है. यहां हर वर्ष दशहरे से नौ दिन पहले शुरू होने वाली रामलीला में रामकथा के किरदारों को निभाने बालीवुड के सितारे आते हैं. 2020 से इस रामलीला के आयोजन को एक नया रूप दे दिया गया. रामलीला का प्रसारण दूरदर्शन पर होने के साथ सोशल मीडिया पर होने लगा. इसके बाद तो जैसे रामकथा को सुनने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी. मौजूदा समय में लगभग 20 करोड़ से अधिक लोगों ने विभिन्न प्लेटफॉर्म पर रामलीला के मंचन को देखा है, जो खुद में एक रिकॉर्ड है. बीते 4 वर्षों से सरयू तट पर होने वाली यह अनूठी रामलीला अब विश्व प्रसिद्ध हो चुकी है.

अयोध्या की अनूठी रामलीला में शाहबाज शाहबाज खान.

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर करोड़ों दर्शकों का मिला प्यार
मेरी मां फाउंडेशन के बैनर तले इस रामलीला का आयोजन हर साल होता है. कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी हैं. ईटीवी भारत से उन्होंने बताया कि साल 2020 में कोरोना महामारी के समय इस डिजिटल रामलीला की शुरुआत हुई. उस समय ऐसा दौर था कि लोग एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहते थे. इसलिए हमारा कॉन्सेप्ट था कि रामलीला को देश के सभी घरों में टीवी और मोबाइल के जरिए पहुंचाया जाए. इस मुहिम को प्रदेश सरकार का साथ मिला और दूरदर्शन के विभिन्न चैनलों पर अनवरत इस रामलीला का प्रसारण हुआ. जिसके कारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने पहले ही वर्ष में इस रामलीला को देखा. जबकि अगले वर्ष यह संख्या और बढ़ गई. यूट्यूब पर भी रामलीला का प्रसारण देखने वालों की बेहिसाब बढ़ी संख्या ने एक रिकॉर्ड ही बना डाला. रामलीला मंचन के आयोडन से जुडे़ लोग बताते हैं कि 20 करोड़ से अधिक लोगों ने विभिन्न प्लेटफॉर्म पर रामलीला के मंचन को देखा और पसंद किया. जिससे उनका हौसला बढ़ा.

अयोध्या की अनूठी रामलीला ने घर-घर तक पहुंच बना ली है.



फिल्मी सितारे भी अयोध्या आकर अभिभूत, बोले- रामलीला के किरदार निभाने से गर्व की अनुभूति

सरयू तट के किनारे होने वाली यह रामलीला बेहद खास इसलिए भी है कि जहां डिजिटल मीडिया के जरिए इसकी पहुंच युवा वर्ग तक है, वही फिल्मी सितारे भी इसमें शामिल होकर इसे खास बना देते हैं. अभी तक रामलीला के मंच पर मशहूर फिल्मी सितारों में भाग्यश्री, पूनम ढिल्लो, असरानी, रजा मुराद, शाहबाज खान, बिंदु दारा सिंह, मनोज तिवारी मृदुल, रवि किशन, कॉमेडी एक्टर सुनील पाल जैसे नामचीन चेहरे आ चुके हैं. बीते कई वर्षों से भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले फिल्म अभिनेता और मॉडल राहुल बुच्चर कहते हैं कि रामलीला के इस बदले स्वरूप ने इसे जन-जन की रामलीला बनाया है. भगवान राम का किरदार निभाकर गर्व की अनुभूति होती है.

टीवी और मोबाइल पर प्रसारण के बड़ी लोकप्रियता

स्थानीय निवासी और रामलीला के दर्शक महेंद्र त्रिपाठी कहते हैं कि सदियों से रामलीला का मंचन देशभर में अलग-अलग स्थानों पर किया जाता है. लेकिन अब हर हाथ में मोबाइल और हर घर में टीवी है. ऐसे में रामलीला मैदान में जाकर देखेने वालों का संख्या कम हुई है. अयोध्या की रामलीला का प्रसारण जिस तरह से मोबाइल और टीवी पर हुआ है, उससे युवा वर्ग भी इस रामलीला से जुड़ा है. निश्चित रूप से भगवान राम की इस लीला को प्रसिद्धि मिली है.

यह भी पढ़ें : हर घर में जलेंगे राम नाम के दीप, अयोध्या से 51 हजार मंदिरों तक श्री राम ज्योति पहुंचाने के लिए पहला जत्था रवाना

यह भी पढ़ें : Ayodhya Tent City: अयोध्या में 25 हजार श्रद्धालुओं के लिए बनेगी टेंट सिटी, नवरात्रि की पंचमी तिथि पर हुआ भूमि पूजन

Last Updated : Oct 23, 2023, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details