मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि वाहन जब ढलान पर होता है और विपक्षी नेता के लिए ब्रेक लगाना मुश्किल है तब ऐसी स्थिति में दुर्घटना अपरिहार्य हो जाती है. राउत की टिप्पणी के एक दिन बाद फडणवीस ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की तुलना बाबरी मस्जिद ढांचे से की थी. साथ ही कहा कि वह तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक कि शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से बेदखन नहीं कर देते.
फडणवीस ने यह भी कहा था कि शिवसेना का मतलब मुंबई, महाराष्ट्र या हिंदुत्व नहीं है. कोई भी मुंबई को राज्य से अलग नहीं कर सकता है. लेकिन वह शहर को "भ्रष्टाचार और कुकर्मों" से मुक्त करना चाहते हैं. शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता राउत ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, यह है नीचे की ओर ढलान पर एक वाहन के लिए और एक असफल विपक्षी नेता के लिए ब्रेक लगाना मुश्किल है. दुर्घटना अवश्यंभावी हो जाता है. शिवसेना एमएलसी और पार्टी प्रवक्ता मनीषा कायंडे ने कहा कि जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को अपनी रैली में महंगाई और रोजगार का मुद्दा उठाए तो फडणवीस ने इसे "हँसी का शो" करार दिया. क्या यही है आपका हिंदुत्व है?