गाजीपुर : जिले के विभिन्न घाटों पर लाशों के मिलने का सिलसिला जारी है. इस मामले में ईटीवी भारत ने जब जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से बात की और गंगा में उतराई लाशों के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने बताया कि गंगा में केवल एक लाश मिली है, जिसका विधि विधान से अंतिम संस्कार करवा दिया गया है. यूपी से लाशें बहकर बिहार में प्रवेश न कर सके, इसके लिए बक्सर के जिलाधिकारी के द्वारा अपने बॉर्डर पर गंगा नदी में जाल लगाने के बारे में सवाल पर गाजीपुर जिलाधिकारी ने कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है. इसमें हम कुछ नहीं कह सकते हैं.
जिलाधिकारी से बात करने के बाद सेवराईं एसडीएम रमेश कुमार मौर्य ने ईटीवी भारत की खबरों का संज्ञान लेते हुए रात 11:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक गंगा में उतराई लाशों को निकलवाया. उन्होंने बताया कि तकरीबन 23 से 25 लाशों को गंगा से निकाला गया है.
ये भी पढ़ें:गंगा घाट है, लाशें हैं और दाह संस्कार की अनुमति भी, नहीं है तो सिर्फ प्रशासन की मंशा