दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकतंत्र में मतभेदों को बातचीत और चर्चा से सुलझाना चाहिए : लोकसभा अध्यक्ष

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि बदलाव के दौर से गुजर रही दुनिया आज भारत की ओर देख रही है और अपनी कौशल सम्पन्न जनसंख्या की ताकत से भारत सम्पूर्ण विश्व को नेतृत्व प्रदान करेगा. इसके साथ ही बिरला ने इस बात पर जोर दिया कि लोकतंत्र में मतभेदों को बातचीत और चर्चा के जरिए सुलझाया जाना चाहिए.

lok sabha speaker
लोकसभा अध्यक्ष

By

Published : May 2, 2023, 10:05 PM IST

नई दिल्ली:लोकतंत्र में मतभेद होना स्वाभाविक है, इस बात पर प्रकाश डालते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि इन मतभेदों को बातचीत और चर्चा के जरिए सुलझाया जाना चाहिए.

बिरला ने कहा कि 'किसी भी मुद्दे पर विरोध दर्ज कराने के लिए सदन की कार्यवाही बाधित करने का प्रयास नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे जनता में यह गलत संदेश जाता है कि जनप्रतिनिधि लोगों की चिंताओं को दूर करने के बजाय सदन का कीमती समय बर्बाद कर रहे हैं.'

संसद परिसर में मेघालय विधानसभा के सदस्यों के लिए एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बिरला ने कहा, सदन में सहमति, असहमति होनी चाहिए, लेकिन कोई अशांति और शोर नहीं होना चाहिए.

बिरला ने कहा कि मेघालय विधानसभा की गिनती देश की सबसे अनुशासित विधानसभाओं में होती है जहां सार्थक बहस के जरिए सदन की गरिमा और प्रतिष्ठा को बनाए रखा जाता है. उन्होंने सदन की कार्यवाही को सुनियोजित तरीके से बाधित करने को अनुचित बताते हुए जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे सदन में इस तरह से आचरण करें कि देश में यह संदेश जाए कि देश के सामने गंभीर मुद्दे हैं, सदन में प्रतिबद्धता और चिंता के साथ चर्चा की गई.

बिड़ला ने कहा कि लोकतांत्रिक परंपराएं और मूल्य भारत की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं. बिरला ने कहा, सहिष्णुता, राजनीतिक मतभेदों के बावजूद एक-दूसरे के लिए सम्मान, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर मुद्दों का समाधान सदियों से भारत की पहचान और भारतीय राजनीतिक विचारधारा का अभिन्न अंग रहा है.'

उन्होंने कहा कि हमारी विधायिका को दुनिया भर में आदर्श के रूप में देखा जाता है और हमारी विधायिका को लोकतांत्रिक बहस के सर्वोच्च मंच के रूप में देखा जाता है, इसलिए जनप्रतिनिधि को अनुशासन और मर्यादा के साथ व्यवहार करना चाहिए. बिरला ने जोर देकर कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए सदन की कार्यवाही को रोकना उचित नहीं है.

बिरला ने कहा कि बदलाव के दौर से गुजर रही दुनिया आज भारत की ओर देख रही है और अपनी कौशल सम्पन्न जनसंख्या की ताकत से भारत सम्पूर्ण विश्व को नेतृत्व प्रदान करेगा.

पढ़ें- Uproar in Parliament : संसद में गतिरोध दूर करने की कवायद, कई दलों के नेताओं से मिले स्पीकर बिरला

ABOUT THE AUTHOR

...view details