हैदराबाद :पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें ममता बनर्जी ने घर-घर राशन पहुंचाने का वादा किया है. घोषणा पत्र जारी करते हुए टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि हमने सभी लोगों के लिए काम किया है. बता दें कि ऐसे ही वादे ममता ने 2016 के विधानसभा चुनाव में भी किए थे.
जहां इस बार ममता ने विधवाओं को एक हजार रुपये देने का वादा किया, बेरोजगारी कम करने और पांच लाख लोगों को रोजगार देने का भी वादा किया, वहीं 2016 में ममता ने उद्योग पर जोर दिया था. 2016 में ममता ने पनागर, गोलतोर, विद्यासागर में औद्योगिक पार्कों में सुधार का वादा किया था.
इतना ही नहीं उन्होंने रसूलपुर और भोर सी पोर्ट परियोजनाओं, बंदरगाह प्रबंधन के माध्यम से नौसैनिक व्यापार को काफी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया था. पिछली बार टीएमसी ने अपने मैनिफेस्टो में नए बंदरगाहों के माध्यम से बंगाल में अर्थव्यवस्था में सुधार करने का दावा किया था.
टीएमसी ने इस बार अपने मैनिफेस्टो में गरीब, एससी-एसटी को 12 हजार रुपये देने का वादा किया है .उन्होंने कहा कि दुआरे योजना के तहत गरीबों को राशन दिया जाएगा . इतना ही नहीं राज्य में तृणमूल कांग्रेस शासन के दौरान गरीबी 40 प्रतिशत तक घट जाने का दावा करते हुए घोषणापत्र में किसानों को वार्षिक वित्तीय सहायता 6,000 रुपये से बढ़ा कर 10,000 रुपये करने का भी वादा किया गया है.
वहीं पिछली बार यूनेस्को की मदद से रूरल क्राफ्ट एंड कल्चर हब के तहत कई ग्रामीण कारीगरों को रोजगार प्रदान करने का एलान किया गया था. साथ ही शांति निकेतन में छोटे पैमाने पर निर्माण के लिए एक वैश्विक बाजार खोलने की घोषणा की गई थी. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों का निर्माण आईसीडीएस केंद्रों को ईंट और चिटमहल क्षेत्रों में स्थापित करने के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों को उचित पोषण की व्यवस्था करने पर जोर दिया था.
इस साल जहां टीएमसी ने पहली बार बंगाल में हर परिवार को न्यूनतम आय देने का वादा किया है, 1.6 करोड़ सामान्य श्रेणी के परिवारों को 500 रुपये प्रति महीना, जबकि एससी/एसटी श्रेणी में आने वाले परिवारों को 1,000 रुपये प्रति महीना देने का वादा किया है. यह रकम सीधे परिवार की महिला मुखिया के बैंक खाते में भेजी जाएगी.
वहीं 2016 में भी ममता तांती साथी योजना शुरू की थी. इसके तहत कई कारीगरों को करघा वितरित करने वादा किया था.