दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा : रेवाड़ी में पलटा डीजल भरा टैंकर, तेल लूटने की मची होड़ - rewari diesel truck accident

हरियाणा के रेवाड़ी में हजारों लीटर डीजल से भरा टैंकर सड़क पर पलट गया. आस-पास के लोगों में डीजल लूट की होड़ मच गई. ग्रामीण अपने घरों से बाल्टी, कैन, बड़े-बड़े ड्रम लेकर पहुंच गए.

diesel
diesel

By

Published : Mar 9, 2021, 9:43 PM IST

रेवाड़ी :हजारों लीटर डीजल से भरे टैंकर की एक कैंटर से जोरजार भिड़ंत हो गई. जिसके बाद टैंकर सड़क पर पलट गया और उसमें से डीजल निकलकर सड़क पर फैल गया. जैसे ही इसकी खबर ग्रामीणों को मिली, तो उनमें डीजल लूटने की होड़ मच गई. ग्रामीण अपने घरों से बाल्टी, कैन, बड़े-बड़े ड्रम लेकर पहुंच गए.

हुआ ये कि 24 हजार लीटर डीजल से भरा रिलायंस कंपनी का एक टैंकर पंजाब के लिए रेवाड़ी डिपो से चला था. जब ये मंगलवार की शाम 4 बजे रेवाड़ी-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग-71 स्थित गांव पाल्हावास मोड़ पर पहुंचा तो चौक पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने पहले तो एक कार को टक्कर मारी और फिर टैंकर से जा टकराया. टक्कर के बाद डीजल से भरा टैंकर पलट गया और डीजल सड़क पर फैलने लगा.

हरियाणा : रेवाड़ी में पलटा डीजल भरा टैंकर

जैसे ही इसकी जानकारी आस-पास रहने वाले ग्रामीणों को मिली, तो इस मौके का लाभ उठाने के लिए वो डीजल ले जाने के लिए बड़े ड्रम, बाल्टी, कैन आदि ट्रेक्टरों पर लेकर वहां पहुंच गए. सूचना मिलते ही रोहड़ाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को घटनास्थल से दूर खदेड़ा. लोगों में इस बात का भय बना हुआ था कि बीड़ी-सिगरेट की जरा सी चिंगारी से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें-नंदीग्राम में ममता, बोलीं- आपकी बेटी हूं, कहें तो करूंगी नामांकन, वरना नहीं

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को टक्कर मारने वाला कैंटर का चालक मौके से फरार मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details