चित्तौड़गढ़ : उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर हाज्याखेड़ी पुलिया के पास शनिवार रात को बड़ा हादसा (Accident in chittorgarh) हुआ है. कंटेनर और डीजल से भरे टैंकर में टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों ही वाहनों में आग लग गई, जिससे तीन लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच चुके थे. आग बुझाने का प्रयास जारी थे. सिक्सलेन के दोनों तरफ करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ की तरफ जा रहा कंटेनर असंतुलित होने के बाद डिवाइडर पार कर उदयपुर की तरफ से आ रहे टैंकर से जा टकराया. इसके बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. दमकल की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थीं. पुलिस ने दोनों तरफ के मार्ग को बंद कर दिया है इससे करीब 3 किलोमीटर से अधिक दूरी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.