दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड का सामने आया डीडवाना कनेक्शन, कार चालक ने सुनाई फरारी की कहानी - कार चालक ने सुनाई फरारी की कहानी

Sukhdev Singh Gogamedi murder case, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को बड़ा इनपुट मिला है. जिस कार से शूटर सुजानगढ़ होते हुए फरार हुए उस कार के चालक ने बताया कि हत्या के बाद दोनों शूटर डीडवाना पहुंचे थे. शूटर ने जयपुर से डीडवाना यात्रा के दौरान एक लड़के का फोन लेकर किसी को कॉल भी किया था. वहीं, इस पूरे मामले में डीडवाना कुचामन के एसपी आलोक श्रीवास्तव ने कोई भी जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया.

Sukhdev Singh Gogamedi murder case
Sukhdev Singh Gogamedi murder case

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 10:38 PM IST

शूटरों को छोड़ने वाला कार चालक

कुचामनसिटी.श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पुलिस को कुछ बड़ा इनपुट मिला है. साथ ही बताया गया कि हत्या के बाद दोनों शूटर डीडवाना पहुंचे थे. शूटर ने जयपुर से डीडवाना यात्रा के दौरान एक लड़के का फोन लेकर किसी को कॉल भी किया था. वहीं, डीडवाना पहुंचने के बाद दोनों शूटर ने लड़के के मोबाइल से एक ड्राइवर को कॉल किया और स्विफ्ट कार किराए पर ली. इसी कार में बैठकर दोनों शूटर्स सुजानगढ़ तक पहुंचे, जहां से दिल्ली जाने वाली निजी बस में सवार होकर फरार हो गए.

शूटरों को छोड़ने वाले चालक ने कही ये बात :जिस कार से शूटर सुजानगढ़ होते हुए फरार हुए उस कार के चालक ने बताया, ''मुझे तो पता ही नहीं चला कि वो इतने बड़े शूटर हैं और ये लोग हत्या करके फरार हुए हैं. अगले दिन मेरी मम्मी जब दुकान पर नहीं गई तो मैंने उन्हें पूछा था कि क्या हुआ है. आज आप दुकान पर नहीं गए. इस पर उन्होंने कहा कि आज मार्केट बंद है. जयपुर में कोई मर्डर हुआ है. उसके बाद व्हाट्सएप पर आए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का वीडियो देखा. वीडियो देखते ही मैं पहचान गया कि ये वही लड़के हैं, जिन्हें मैं सुजानगढ़ छोड़कर आया था.''

इसे भी पढ़ें -सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के दोनों हत्यारों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित

इनपुट के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस :आगे उसने बताया, ''मैं मेरे एक अंकल के घर गया, लेकिन उनके घर पर ताला लटका था. शाम होते-होते मैंने अंकल को कॉल किया और उन्हें पूरी बात बताई. उन्होंने मुझे तुरंत डीडवाना थाने जाकर सीआई को पूरी बात बताने को कहा. उसके बाद मैंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस इसी इनपुट के आधार पर आगे की जांच में जुटी हुई है और आरोपी शूटर तक पंहुचने की कोशिश कर रही है.''

कार चालक से पुलिस कर रही पूछताछ :फिलहाल पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. वहीं, इस पूरे मामले में डीडवाना कुचामन के एसपी आलोक श्रीवास्तव ने कोई भी जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने इतना जरूर बताया कि डीडवाना पुलिस एक लड़के से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details