दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा के गांव में डायरिया फैलने से 100 से ज्यादा लोग बीमार

ओडिशा के ढेंकानाल जिले में डायरिया फैलने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हैं. मरीजों का कई अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम में प्रभावित गांव में पानी के नमूने लिए हैं (Diarrhoea grips odisha Dhenkanal village).

Diarrhoea grips odisha Dhenkanal village
100 से ज्यादा लोग बीमार

By

Published : Dec 12, 2022, 5:42 PM IST

ढेंकानाल :ढेंकनाल जिले में 100 से अधिक लोग डायरिया से प्रभावित हुए हैं (Diarrhoea grips odisha Dhenkanal village). घटना कामाख्यानगर एनएसी के वार्ड नंबर 14 पुरुना रेकुला गांव की बताई जा रही है. 10 से अधिक लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देखिए वीडियो

रविवार को एक मेडिकल टीम ने गांव का दौरा किया और जांच के लिए पानी के नमूने लिए. अंदेशा जताया जा रहा है कि दूषित पानी के सेवन से इलाके में डायरिया फैल गया है.

प्रभावित ग्रामीणों का आरोप है कि रमियाल नदी से गांव में सप्लाई होने वाला दूषित पेयजल बीमारी फैलने का कारण बन रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी स्थानीय प्रशासन इस मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

पढ़ें- असम के चराईदेव में आयरन की गोलियां खाने से 50 से अधिक छात्र बीमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details