ढेंकानाल :ढेंकनाल जिले में 100 से अधिक लोग डायरिया से प्रभावित हुए हैं (Diarrhoea grips odisha Dhenkanal village). घटना कामाख्यानगर एनएसी के वार्ड नंबर 14 पुरुना रेकुला गांव की बताई जा रही है. 10 से अधिक लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रविवार को एक मेडिकल टीम ने गांव का दौरा किया और जांच के लिए पानी के नमूने लिए. अंदेशा जताया जा रहा है कि दूषित पानी के सेवन से इलाके में डायरिया फैल गया है.