दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में भाजपा उम्मीदवार पर हमला, टीएमसी पर आरोप - भाजपा उम्मीदवार पर हमला

पश्चिम बंगाल में जारी चुनावों के बीच डायमंड हार्बर से भाजपा उम्मीदवार दीपक हल्दर पर शुक्रवार को हमला हुआ. भाजपा नेता का आरोप है कि यह हमला टीएमसी समर्थित उपद्रवियों द्वारा किया गया.

बंगाल में भाजपा उम्मीदवार पर हमला, लगाया टीएमसी पर आरोप
बंगाल में भाजपा उम्मीदवार पर हमला, लगाया टीएमसी पर आरोप

By

Published : Apr 2, 2021, 1:01 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 2:16 PM IST

कोलकाता : डायमंड हार्बर से भाजपा उम्मीदवार दीपक हल्दर पर शुक्रवार को हमला किया गया. यह हमला आज सुबह पुरुलिया कोस्टल पुलिस स्टेशन के तहत हरिदेवपुर में उनके चुनावी अभियान के दौरान हुई.

भाजपा नेता हल्दर ने आरोप लगाया कि यह हमला सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समर्थित उपद्रवियों और कुछ महिलाओं द्वारा किया गया.

वीडियो

इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया. एक बड़ी पुलिस टुकड़ी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. भाजपा सूत्रों ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस समर्थित उपद्रवियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर उनके उम्मीदवार पर हमला किया. घटना में दीपक हल्दर के अलावा, कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी घायल हो गए.

घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद, भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें :असम चुनाव : भाजपा उम्मीदवार की कार में मिली ईवीएम, चार अधिकारी सस्पेंड

Last Updated : Apr 2, 2021, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details