दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DIAL ने दिल्ली हवाईअड्डे पर शुरू की ई-बोर्डिंग सुविधा - दिल्ली हवाई अड्डे ई-बोर्डिंग की सुविधा

दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर ई-बोर्डिंग गेट स्थापित किए जा चुके हैं, जबकि टर्मिनल 1 पर ई-बोर्डिंग गेट स्थापित करने का काम जारी है.

delhi airport e-boarding facility
दिल्ली हवाई अड्डे ई-बोर्डिंग सुविधा

By

Published : Dec 13, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 5:36 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी DIAL ने एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल पर यात्रियों के लिए ई-बोर्डिंग की सुविधा (e-boarding facility) शुरू की है.

जीएमआर-समूह के नेतृत्व वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि सभी बोर्डिंग गेट पर बोर्डिंग कार्ड स्कैनर के साथ संपर्क रहित ई-बोर्डिंग गेट उपलब्ध हैं, जो यात्रियों को उड़ान विवरण सत्यापित करने के लिए अपने फिजिकल या ई-बोर्डिंग कार्ड को फ्लैश करने की अनुमति देगा. विवरण सत्यापित होने के बाद, यात्री सुरक्षा जांच के लिए आगे जा सकेंगे.

ई-बोर्डिंग गेट टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 पर स्थापित किए जा चुके हैं, जबकि टर्मिनल 1 पर ई-बोर्डिंग गेट स्थापित करने का काम जारी है.

कंपनी ने कहा कि ई-बोर्डिंग गेट से कोविड-19 के समय में लोगों को चीजों को छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी और समय भी बचेगा.

(PTI)

Last Updated : Dec 13, 2021, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details