सरुपथार/कोलियाबोर/बटाद्रोबा : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने असम में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने रैली के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया कि वह माफिया की तरह काम कर रही है और सिंडिकेट चला रही है.
कांग्रेस महासचिव ने चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की एकमात्र यही नीति है कि लोगों के बजाय कैसे पार्टी को फायदा पहुंचाया जाए. प्रियंका ने कहा, भाजपा असम में राजनीतिक दल नहीं है. (यह) माफिया गिरोह की तरह सुपारी, मछली, कोयला, जमीन का सिंडिकेट चला रही है.
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और उनके एक शक्तिशाली मंत्री पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए आरोप लगाया, इन दोनों का अपनी ही पार्टी में सम्मान नहीं होता है.
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री की चुनावी रैलियों में आपने जरूर देखा होगा कि जनसभाओं में वह इनमें से एक का नाम लेते हैं और अन्य समय पर दूसरे का नाम लेते हैं. उनके (राज्य के इन दोनों नेताओं के) रिमोट कंट्रोल दिल्ली में हैं.
कांग्रेस नेता ने असम के भाजपा नेतृत्व की तुलना महाकाव्य महाभारत के पात्र धृतराष्ट्र और शकुनी से की. हालांकि, उन्होंने भगवा पार्टी के उस नेता का नाम नहीं लिया. धृतराष्ट्र को एक दृष्टिहीन शासक के रूप में, जबकि शकुनी को राजनीतिक प्रपंच करने वाले के रूप में जाना जाता है.
कांग्रेस नेता ने कहा, असम सरकार में, एक शकुनी मामा जैसे नेता हैं और एक धृतराष्ट्र हैं. दोनों ने ही और भाजपा ने असम के लोगों के साथ छल किया है. प्रियंका ने आरोप लगाया, कभी जातीय नायक (जनता के नेता) कहलाने वाले धृतराष्ट्र ने छह जातीय समुदायों के साथ छल किया, जिन्हें उन्होंने अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय में शामिल कराने का वादा किया था.
पढ़ें-राज्यसभा ने संविधान अनुसूचित जातियां आदेश संशोधन विधेयक 2021 को मंजूरी दी
उन्होंने आरोप लगाया कि एक अन्य नेता शकुनी मामा हैं, जो एक भ्रष्ट सरकार चला रहे हैं और जिसने सिर्फ लोगों को ठगा ही है.
प्रियंका ने राज्य एवं केंद्र में सत्तारूढ़ दल पर अपना हमला जारी रखते हुए दावा किया, भाजपा यह फैसला नहीं कर पा रही है कि मुख्यमंत्री पद के लिए उसकी ओर से उम्मीदवार कौन होगा.