दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : कोरोना का हॉटस्पॉट बना दुर्ग, एक साथ मिले 170 संक्रमित - Containment Zone in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला एक बार फिर कोरोना का हॉटस्पॉट बनते जा रहा है. इस बार एक गांव से चौकाने वाले आंकड़े आए हैं. जिले ढौर गांव में गांव के सरपंच के साथ 170 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. फिलहाल गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. गांव में किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है.

कोरोना का हॉटस्पॉट बना दुर्ग
कोरोना का हॉटस्पॉट बना दुर्ग

By

Published : Mar 29, 2021, 12:51 PM IST

Updated : Mar 29, 2021, 1:02 PM IST

रायपुर : कोरोना का संक्रमण अब दुर्ग जिले के गांवों में भी फैलने लगा है. दुर्ग के ढौर गांव में 170 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस गांव में कुछ दिनों पहले झांकी और मेला का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसकी वजह से ही संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है. गांव से बहुत से लोग रायपुर मजदूरी करने लिए जाते हैं, ये भी एक वजह हो सकती है. अचानक एक ही गांव में इतने सारे लोगों के संक्रमित होने से प्रशासन सतर्क हो गई है

गांव के लोगों को बाहर जाने पर रोक

गांव की सरपंच समेत कई लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले भी गांव की सरपंच कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. गांव में इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के पाए जाने के बाद प्रशासन ने गांव को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसके अलावा गांव से बाहर जाना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. 1500 परिवारों के इस गांव की आबादी 4500 के करीब है. जहां स्वास्थ्य विभाग ने 3 हजार लोगों का टेस्ट किया है. इसमें 170 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

बाहर से आने-जाने वालों की सूची तैयार

दुर्ग सीएमएचओ डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि ढौर गांव में बाहर से आने-जाने वालों की सूची तैयार की जा रही है. पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है. जो भी व्यक्ति गांव से आना-जाना किए हैं, उनको आइसोलेट किया जा रहा है. गौरतलब है कि जिले में बढ़ते मरीजों को देखते हुए कलेक्टर ने 144 धारा लगा दिया है. कोरोनो को लेकर सख्त आदेश भी दिए हैं. यदि भीड़-भाड़ में कोई नजर आता है तो सीधे जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं.

Last Updated : Mar 29, 2021, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details