शारजाह:महेंद्र सिंह धोनी इस समय भले ही बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन वह लगातार चर्चाओं में रहते हैं और रिकॉर्ड बुक में भी. हाल ही में उनकी बल्लेबाजी को लेकर जमकर आलोचना हो रही है. क्योंकि धोनी का बल्ला लंबे समय से बड़ी पारी नहीं निकाल सका है.
ऐसे में इस बीच धोनी ने एक शतक पूरा किया है, वो भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए. यह शतक धोनी ने बतौर बल्लेबाज नहीं, बल्कि बतौर कीपर लगाया है. आईपीएल 2021 में गुरुवार को धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से रहा. इस मैच में धोनी ने तीन कैच पकड़े और इसी के साथ वह आईपीएल में चेन्नई के लिए 100 कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बन गए हैं.
धोनी ने यूं तो आईपीएल में बतौर विकेटकीपर कुल 119 कैच पकड़े हैं. लेकिन आईपीएल में वह दो साल राइजिंग पुणे सुपजाएंट्स के लिए भी खेले थे. ये टीम साल 2015 और 2016 में आईपीएल खेली थी. क्योंकि उस समय चेन्नई की टीम निलंबित कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें:Team India के Karan-Arjun बनेंगे ये क्रिकेटर!