धौलपुर.केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा (Ajay Mishra says statement on Jahangirpuri violence) मामले में बड़ा बयान दिया है. रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी में हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है. गृहमंत्री इस पर नजर बनाए हुए हैं. सभी आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे. धौलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने बढ़ती महंगाई और चिकित्सकों की कमी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की योजना पर भी बात की.
अजय मिश्रा ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में जो हिंसा हुई है, वह निश्चित ही दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार ने इस पर प्रसंज्ञान लिया हैं और गृहमंत्री इस पर नजर रखे हुए हैं. स्थिति नियंत्रण में है और बहुत जल्द अपराधी पकड़े जाएंगे. कुछ लोगों को हमने हिरासत में लिया हैं, पूछताछ जारी है. करौली में हुई हिंसा भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. उसमें कुछ लोगों को प्रदेश सरकार ने चिन्हित किया है. दिल्ली में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और करौली में भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया हैं. जो दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ने के सवाल के जबाब में मिश्रा ने कहा कि कुछ लोग होते हैं, जिनको हताशा हो रही है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नेतृत्व में इस देश में निरंतर सकारात्मक परिवर्तन हो रहे हैं. जिसके परिणामस्वरूप लोग भी संतुष्ट हैं. लोगों को भी लग रहा है कि देश सही दिशा में बढ़ रहा है. पूरी दुनिया में जिस तरह से हमने कोविड और अन्य चुनौतियों का सामना किया. उसके चलते पूरी दुनिया में देश का सम्मान भी बढ़ा. महंगाई को लेकर मिश्रा ने कहा कि पैट्रोलियम पदार्थो पर केंद्र सरकार का हस्तक्षेप नहीं है. यह सीधा मार्केट इंडेक्स से जोड़ा हुआ है. बाकी केंद्र और प्रदेश सरकार की जो भूमिका है, उस पर हमारी नजर है. महंगाई से लोगों को निजात मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Delhi Violence: मुख्य साजिशकर्ता अंसार सहित 20 गिरफ्तार, शांति बहाली की कोशिशें तेज
मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने डॉक्टरों की कमी दूर करने और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए तय किया है कि प्रत्येक जिले में मेडीकल कॉलेज बनाया जाए. उसी क्रम में प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप धौलपुर में नया मेडीकल कॉलेज बन रहा है. यह बहुत जल्द बन कर तैयार होगा और यहां 100 छात्र मेडीकल शिक्षा ले सकेंगे. मिश्रा ने सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत जिले के आला अधिकारियों की बैठक ली और केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की. बैठक के बाद मिश्रा ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की कार्यप्रगति का निरीक्षण किया.