धौलपुर:एसपी (superintendent of police) नारायण टोगस ने जिले में कई धार्मिक आयोजन और रैलियों को देखते हुए अनोखा निर्णय (Dholpur police decision) लिया है. इसके तहत अब शोभा यात्रा या फिर रैलियों को लोग मकानों की छतों से नहीं देख सकेंगे. शोभायात्रा या रैलियों को देखने के लिए लोगों को घर के नीचे दरवाजे के पास खड़ा होना पड़ेगा. वहीं, मकानों की छत पर पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे जो असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. माना जा रहा है कि करौली में हिंदू नववर्ष के मौके पर निकाली गई रैली पर हुए पथराव और आगजनी के बाद सतर्कता बरतते हुए किया है. पुलिस के इस निर्णय की चर्चा हर जगह बनी हुई है.
कलेक्टर ने की अपील-आगामी महावीर जयंती, हनुमान जयंती, रामनवमी शोभायात्रा एवं रमजान माह को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं की बैठक जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय में जिले में शांति, सौहार्द एवं सद्भाव बनाए रखना सभी की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के सदस्य जब भी उनके क्षेत्र में कोई धार्मिक आयोजन, उत्सव हो ऐसे में वहां सौहार्द बनाए रखने में मददगार बनें.