दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में दलित महिला से गैंगरेप, एसपी ने कहा- सिर्फ मारपीट हुई

राजस्थान के धौलपुर जिले में दलित महिला के साथ कथित गैंगरेप को लेकर भाजपा प्रदेश सरकार पर हमलावर है (Dholpur Gangrape Case). वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी मामले का संज्ञान लिया है. हालांकि, एसपी ने गैंगरेप की घटना को ही नकार (SP denied gangrape incident) दिया है. एसपी का कहना है कि महिला के साथ सिर्फ मारपीट हुई थी.

SP Shivraj Meena
एसपी शिवराज मीणा

By

Published : Mar 21, 2022, 5:43 PM IST

धौलपुर : दलित महिला के साथ 15 मार्च को हुए गैंगरेप के मामले (Dholpur Gangrape Case) में नया मोड़ आ गया है. एसपी ने बताया कि पीड़िता के साथ गैंगरेप जैसी कोई घटना नहीं हुई है. महिला के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है जिनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने धौलपुर पहुंच कर पीड़िता से बातचीत की. महिला आयोग की अध्यक्ष ने मामले को लेकर पीड़िता के साथ जिला कलेक्टर और एसपी से भी मामले की जानकारी ली. हालांकि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने गैंगरेप के मामले पर चुप्पी साधे रखी.

इस मामले में एसपी शिवराज मीणा ने बताया कि सोमवार को पीड़िता के 164 के बयान दर्ज कराए गए जिसके बाद मामले में हर पहलू पर बारीकी से जांच की गई. जांच में पता चला कि पीड़िता के साथ गैंगरेप जैसी कोई घटना नहीं हुई है. पूरे मामले में पीड़िता के साथ मारपीट करने की बात को स्वीकार करते हुए एसपी ने बताया कि जांच सीओ सैंपऊ से कराई गई है. जांच में पता चला कि 15 मार्च को खेत से लौटते वक्त महिला के साथ सिर्फ मारपीट की घटना हुई थी. इसे लेकर महिला ने गैंगरेप का मामला दर्ज कराया था.

सुनिए एसपी ने क्या बताया

घटना का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि गांव के करीब आधा दर्जन लोगों ने खेत से लौटने के दौरान महिला के पति और उसके साथ मारपीट की थी. इस मामले में आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है. एसपी ने जल्द ही मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें- बिहार में मासूम के साथ दरिंदगी, गैंगरेप के बाद हत्या कर शव बालू में दबाया

पढ़ें-राजस्थान में दलित महिला से गैंगरेप, भाजपा गहलोत सरकार पर हमलावर, NCW ने लिया संज्ञान

ABOUT THE AUTHOR

...view details