धौलपुर : दलित महिला के साथ 15 मार्च को हुए गैंगरेप के मामले (Dholpur Gangrape Case) में नया मोड़ आ गया है. एसपी ने बताया कि पीड़िता के साथ गैंगरेप जैसी कोई घटना नहीं हुई है. महिला के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है जिनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने धौलपुर पहुंच कर पीड़िता से बातचीत की. महिला आयोग की अध्यक्ष ने मामले को लेकर पीड़िता के साथ जिला कलेक्टर और एसपी से भी मामले की जानकारी ली. हालांकि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने गैंगरेप के मामले पर चुप्पी साधे रखी.
इस मामले में एसपी शिवराज मीणा ने बताया कि सोमवार को पीड़िता के 164 के बयान दर्ज कराए गए जिसके बाद मामले में हर पहलू पर बारीकी से जांच की गई. जांच में पता चला कि पीड़िता के साथ गैंगरेप जैसी कोई घटना नहीं हुई है. पूरे मामले में पीड़िता के साथ मारपीट करने की बात को स्वीकार करते हुए एसपी ने बताया कि जांच सीओ सैंपऊ से कराई गई है. जांच में पता चला कि 15 मार्च को खेत से लौटते वक्त महिला के साथ सिर्फ मारपीट की घटना हुई थी. इसे लेकर महिला ने गैंगरेप का मामला दर्ज कराया था.