पुणे :गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे के गांव रालेगण सिद्धि में जल्द ही नया आंदोलन शुरू होने वाला है. मगर इस बार आंदोलन अन्ना हजारे नहीं बल्कि दूसरे एनजीओ से जुड़े कार्यकर्ता करने वाले हैं. इन गैर सरकारी संगठनों ने अन्ना हजारे के खिलाफ रालेगण सिद्धि में 'अन्ना जागो' और ढोल बजाओ आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है. इन संगठनों का आरोप है कि अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार की नीतियों और महंगाई पर चुप्पी साध रखी है, जबकि यूपीए के शासनकाल में वह राजनीतिक-सामाजिक मुद्दों पर आंदोलन करते रहे. इसलिए एक जून को अन्ना के गांव में हजारों की संख्या में लोग अन्ना जागो अभियान चलाएंगे.
देश बचाओ जन आंदोलन के प्रेसिडेंट सोमनाथ काशिद ने कहा कि देश में पेट्रोल और कुकिंग गैस की कीमत आसमान पर पहुंच गई है. महंगाई के कारण लोगों की जिंदगी में दिक्कतें आ गई हैं मगर अन्ना इसकी अनदेखी करते हुए कुंभकरण के भाई की तरह शांति से सो रहे हैं. इसलिए रालेगण सिद्धि में अन्ना को जगाने के लिए ढोल बजाओ आंदोलन किया जाएगा. सोमनाथ का कहना है कि जब देश में यूपीए की सरकार थी, अन्ना हजारे लगातार सरकार के खिलाफ आंदोलन करते रहे. मगर जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है, लोग तमाम तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं. मगर अन्ना कुछ कर नहीं रहे.